उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Police Looted Wine : दरोगा लूटकर ले गया शराब, सारी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद, निलंबित

सिखेड़ा थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार भारद्वाज अपने कुछ साथियों के साथ क्षेत्र की शराब की दुकान पर पहुंचता है। वहां दरोगा ठेके के सेल्समैन अनित और मांगेराम के साथ गाली गलौज करते हुए उनके मारपीट करता है। इसके बाद वह ठेके से शराब की पेटी उठाकर ले जाता है। दरोगा अशोक की यह सारी करतूत शराब की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी।

मुजफ्फरनगर। सोशल मीडिया पर जनपद में तैनात दरोगा अशोक कुमार भारद्वाज की शराब लूट (Police Looted Wine ) का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दरोगा अपने साथियों के साथ देर रात को एक देसी शराब की दुकान पर पहुंचा।


वहां वह सेल्समैन के साथ मारपीट करके शराब की पेटियां लूट कर ले जाते हुए नजर आ रहा है। एसएसपी मुजफ्फरनगर ने आरोपी दरोगा अशोक कुमार भारद्वाज को निलंबित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिये हैं।

सिखेड़ा थाने का दरोगा साथियों को लेकर देशी शराब की दुकान पर शराब लूटने पहुंचा


सिखेड़ा थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार भारद्वाज अपने कुछ साथियों के साथ क्षेत्र की शराब की दुकान पर पहुंचता है। वहां दरोगा ठेके के सेल्समैन अनित और मांगेराम के साथ गाली गलौज करते हुए उनके मारपीट करता है। इसके बाद वह ठेके से शराब की पेटी उठाकर ले जाता है। दरोगा अशोक की यह सारी करतूत शराब की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी।

यह भी पढेंः PM Avas Yojana: यूपी में PM आवास योजना (शहरी) के 40,839 आवासों के डीपीआर स्वीकृत


इसके बाद सुबह को दरोगा के सिपाहियों के साथ मिलकर शराब लूटने की वीडियो वायरल कर दिया गया। इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी मुजफ्फरनगर विनीत जयसवाल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दरोगा अशोक कुमार भारद्वाज को निलंबित कर दिया। साथ ही मामले की विभागीय जांच के आदेश दिए ।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button