Parliament security lapse: बीते 13 दिसंबर को संसद (Parliament) के शीतकालीन सत्र के दौरान संसद (Parliament) की सुरक्षा में बड़ी चूक की घटना सामने आई थी. उस दिन दोपहर में लगभग 1 बजे 2 युवक लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से फ्लोर पर कूद गए. इन दोनों युवकों ने सदन में कैन से पीले रंग का धुंआ फैला दिया. उस समय संसद भवन के बाहर खड़े 2 और लोगों ने कैन से रंगीन धुंआ फैला दिया और नारेबाजी करने लगे.
Also Read: Latest Hindi News Parliament security lapse । News Today in Hindi
सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों ने इन चारों आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया. इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड ललित झा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अब तक इस पूरे मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया. इसके बाद पुलिस ने कोर्ट में अपनी दलील दी. दलील में पुलिस ने कहा कि इन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए मुंबई, लखनऊ, और मैसूर ले जाने की जरूरत है. सरकारी वकील अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि हमने अदालत को आधार दिखाए हैं. जिसके बाद अदालत ने हमें संसद सुरक्षा मामले में गिरफ्तार आरोपियों को 7 दिन की पुलिस हिरासत दे दी है.
Read More News: Latest Political News Today in Hindi | Political Samachar in Hindi
संसद (Parliament) सुरक्षा चूक मामले में जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने एक नया खुलासा किया है. खुलासे की जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस ने बताया है कि संसद (Parliament) में उपद्रव मचाने वाले 1 आरोपी को एक सैलून के मालिक सूरप्पा ने फंडिंग की थी. इस बात की जानकारी मिलने के बाद सैलून मालिक सूरप्पा को पुलिस ने हिरासत में लेकर लगभग 6 घंटे तक पूछताछ की. पूछताछ में सैलून मालिक सूरप्पा ने फंडिंग करने की बात को स्वीकार किया. इसके साथ ही सूरप्पा ने बताया कि वो आरोपी मनोरंजन को जानता है. पूछताछ के बाद सैलून मालिक सूरप्पा को पुलिस ने छोड़ दिया है.
Read Here : Latest Hindi News Sports News | Sports News Samachar Today in Hindi
संसद (Parliament) के अंदर उपद्रव मचाने वाले के मामले में कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस की टीम ने बताया कि मैसूर में एक सैलून मालिक ने आरोपी मनोरंजन को कई बार पैसे दिए थे. मनोरंजन जब भी सुरप्पा से पैसे मांगता था तो वो कभी मना नहीं करता था. सूरप्पा की सैलून की दुकान मैसूर के विजय नगर में है. इसी इलाके में आरोपी मनोरंजन का घर भी है. इसी वजह दोनों एक-दूसरो अच्छे से जानते हैं. दिल्ली पुलिस की टीम ने जब मनोरंजन के कमरे का जांच तो कमरे से एक बैंक पासबुक मिला पास बुक से टीम को पता चला कि सैलून मलिक सूरप्पा ने कई बार मनोरंजन के अकाउंट में पैसे को ट्रांसफर किया था. आपको बता दें कि बीते 13 दिसंबर को संसद (Parliament) में 2 आरोपी मनोरंजन और सागर ने ही संसद में कलर स्मोक छोड़कर उपद्रव मचाया था. इसके बाद टीम में शामिल 5 साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.