Sliderक्राइमट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरमहाराष्ट्रराज्य-शहर

Maharashtra Crime News Updates: पुलिस ने 7 लाख 70 हजार की अंग्रेजी शराब पकड़कर की बड़ी कार्रवाई

Police took major action by seizing English liquor worth Rs 7 lakh 70 thousand

Maharashtra Crime News Updates: चंद्रपुर के बल्लारपुर में थानेदार आसिफराजा शेख की अगुवाई में कल शनिवार 27 अप्रैल की रात 9 बजे एक टाटा -एस वाहन के साथ करीब 7 लाख 70 हजार की अंग्रेजी शराब जब्त की गई है। खबरों की माने तो, पुलिस को गुप्त सूचना मिली की विसापुर गांव में शराब से भरी गाड़ी चंद्रपुर से आनेवाली है। उसी आधार पर एमएच 34 एबी 5801 को रोककर छानबीन की गई, जिसमे 48 पेटी अंग्रेजी शराब होने पर वाहन चालक राकेश अरुण मामिडवार 37 रा. नेताजी चौक बाबूपेट चंद्रपुर को हिरासत में लेकर कार्रवाई की गई है।

Also Read : Latest Maharashtra News | News Watch India

जब से बल्लारपुर थाने का पदभार पुलिस निरीक्षक आसिफराजा शेख ने संभाला है, तब से बल्लारपुर शहर में अवैध व्यवसाय बंद है। अवैध शराब कारोबारियों ने अपना व्यवसाय बंद करने के पश्चात अब वाइन शाप वालों ने उनका काम शुरू किया है। वाइन शॉप के नाम पर बिल्टी (​Lowri) लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में असली व नकली शराब पहुंचाई जा रही है। उसी प्रकार सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुराने बस स्टैण्ड परिसर में स्थित वाइन शॉप से अंग्रेजी शराब बियर बार में सप्लाई किए जाने की जानकारी सामने आ रही है। आवश्यकता है पुलिस विभाग ने इस विषय पर गंभीरता से ध्यानाकर्षण कर सरकारी टैक्स को भट्टा बिठाने वाले बियर बार संचालकों पर भी कार्रवाई करें।

उक्त कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक आसिफराजा शेख के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक दीपक कांक्रिडवार, एपीआई अमितकुमार पांडेय, पीएसआई गोविंद चाटे, एएसआई गजानन डोइफोडे, हेड कांस्टेबल संतोष दंडेवार, हेड कांस्टेबल रणविजयसिंह ठाकुर, आनंद परचाके, सुनील कामटकर, शेखर माथनकर, श्रीनिवास वाभिटकर आदि पुलिस टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया और इसके साथ ही आगे की जांच भी जारी है।

Written By। Chanchal Gole। National Desk। Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button