Post Office Savings Schemes: मंथली सेविंग स्किम से लिंक करा ले बैंक अकाउंट, मिलेंगे ये फायदे
नई दिल्ली: पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम पर मिलने वाला ब्याज अब आपको कैश में नही मिलेगा। अकाउंट होल्डर्स अपनी इन पोस्ट ऑफिस सेविंग स्किम को बैंक अकाउंट के साथ लिंक करा दें। जिससे आप बिना पोस्ट ऑफिस गए अपने ब्याज के पैसे सीधा बैंक से निकाल सकते है। जिससे अकाउंट होल्डर्स को फार्म भरने की झंझट से भी मुक्ति मिल जाएगी।
लिंक करने के लिए भरना होगा SB -83 फॉर्म
सेविंग अकाउंट से लिंक कराने के लिए SB-83 फॉर्म (ऑटोमेटिक ट्रांसफर) भरना होगा। ब्याज के पैसे के ट्रांसफर की सुविधा का लाभ उठाने के लिए एप्लीकेशन पोस्ट ऑफिस में जमा करनी होगी। अपनी MIS पासबुक के साथ SB-83 फॉर्म और पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट पासबुक को वेरिफिकेशन के लिए डाकघर में दिखाना होगा।
ई- रिेक्शा वाहन चालको के लिए खुशख़बरी अब 15 मिनटों में चार्ज होगी ई वाहनों की बैटरी
सेविंग अकाउंट से लिंक कराने पर फायदे
अगर आपका MIS अकाउंट सेविंग अकाउंट से लिंक है तो अकाउंट होल्डर्स बिना पोस्ट ऑफिस गए कभी भी अपने ब्याज के पैसे निकाल सकते हैं। इसके अलावा अकाउंट होल्डर्स को पैसे निकालने के लिए अलग से फॉर्म भरने के झंझट से मुक्ति मिल जाएगी पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में MIS के ब्याज के पैसे ऑटोमेटिक क्रेडिट हो जाएंगे।