दिल्लीराजनीति

दिल्ली NCP दफ्तर में लगे गद्दार और बाहुबली के पोस्टर, आज होगा बड़ा फैसला

Delhi NCP : एनसीपी (NCP) टूट की लड़ाई अब दिल्ली तक पहुंच गई है। आज तीन बजे शरद पवार (Sharad Pawar) ने एनसीपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी (ncp rashtriya karyakarini) की बैठक कर रहे हैं जिसमे देशभर से पार्टी के लोग और विधायक शामिल हो रहे हैं। कहा जा रहा है कि आज की बैठक एनसीपी (Delhi NCP) के लिए काफी निर्णायक है।

maharashtra news

शरद पवार किसी भी सूरत में पार्टी से बेदखल नहीं होना चाहते जबकि उनके भतीजे और पार्टी के लोग हर हाल में शरद पवार को बाहर का रास्ता दिखाने को तैयार है। कल मुंबई में पार्टी के दोनों गुटों की बैठक हुई जिसमें अजित पवार के खेमे के लोग भी शामिल हुए और शरद पवार के खेमे के लोग भी शामिल हुए। कहा गया कि भतीजा ने चाचा को हरा दिया और पार्टी पर कब्ज़ा भी कर लिया। इसके साथ ही अजित पवार गुट ने शरद पवार को पार्टी अध्यक्ष से भी हटा दिया है। अजित पवार को नया पार्टी अध्यक्ष बनाया गया है। यह सारे खेल अजित पवार गुट की तरफ से किये जा रहे हैं।

Read: Delhi Latest News in Hindi | News Watch India

शरद पवार अपनी बेटी सुप्रिया सुले के साथ मुंबई से दिल्ली (Delhi NCP) पहुंच गए हैं। दिल्ली स्थित पार्टी दफ्तर में कई तरह के पोस्टर लगाए गए हैं। एक पोस्टर में प्रफुल्ल पटेल को कट्टपा दिखाया गया है जबकि शरद पवार को बाहुबली दिखाया गया है। इसके साथ ही शरद पवार के घर के बाहर ”सच्चाई और झूठ की लड़ाई में देश शरद पवार के साथ है ” भारत का इतिहास ऐसा है कि इसने विश्वासघात करने वालों को कभी माफ़ नहीं किया है ”जैसे पोस्टर भी लगे हुए हैं।

उधर शरद पवार के समर्थन में राष्ट्रवादी विद्यार्थी परिषद् कांग्रेस ने भी दिल्ली में पोस्टर लगाए हैं। एनसीपी के छात्र विंग ने फिल्म बाहुबली के एक दृश्य पर डिज़ाइन किया गया एक पोस्टर लगाया है। जिसमें उसके चरित्र कटप्पा को अमरेंद्र बाहुबली की पीठ में छुरा घोपते हुए दिखाया गया है। वही दिल्ली के पार्टी कार्यालय से उन सभी पोस्टरों को हटाया जा रहा है जिन पर अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल की तस्वीर लगी थी। वहां एक नया पोस्टर लगाया गया है जिस पर गद्दार लिखा हुआ है।

Akhilesh Akhil

Political Editor

Show More

Akhilesh Akhil

Political Editor

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button