Latest News Saharanpur Up Hindi: सहारनपुर राउंड टेबल 368 के द्वारा चिलकाना में प्राथमिक विद्यालय को सुंदर बनाया गया
Latest News Saharanpur Up Hindi: प्राथमिक विद्यालय चिलकाना नं एक के स्कूल प्रांगण में तीन नए कक्षाओं के नवनिर्मित क्लासरूम (class room) का उद्घाटन सहारनपुर राउंड टेबल 368 के सदस्यों के माता – पिता के द्वारा किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में वैभव जैमिनी, जिला समन्वयक निर्माण, बेसिक शिक्षा विभाग सहारनपुर एवं प्राथमिक विद्यालय चिलकाना भी उपस्थित रहे।
सहारनपुर राउंड टेबल इंडिया के चेयरमैन अर्चित जैन ने सर्वप्रथम प्राथमिक विद्यालय चिलकाना नंबर 1 में 3 कक्षाओं वालें भवन निर्माण उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानित अतिथियों एवं प्रेस बन्धुओं का आभार व्यक्त करतें हुए कहा कि आप लोगों ने पधार कर हम सभी युवाओं का हौसला बढ़ाया है उसके लिए आप सभी का तहें- दिल से शुक्रिया अदा करता हूं।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य लोगों को बताया कि, हमारी संस्था एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर की संस्था है और पूरे भारत में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की शिक्षा के क्षेत्र में पूरी मदद करती है। हमारी संस्था का मुख्य लक्ष्य “फ्रीडम थ्रू एजुकेशन” है, जिसके अंतर्गत संस्था सरकारी स्कूल में बच्चो के लिए कक्षा बनवाती है और कमजोर वर्ग के बच्चों को शिक्षित करने के लिए सहयोग करती है। पिछले 25 वर्षो में हमारी संस्था ने पूरे भारत वर्ष में लगभग 8 हजार कक्षाओं का निर्माण करवा चुकी हैं।
इसी क्रम में आज जनपद सहारनपुर (Saharanpur) में आप सभी के सहयोग एवं संस्था के प्रयासों से प्राथमिक विद्यालय चिलकाना न०1 में तीन कक्षाओं का निर्माण करवाया गया हैं जिसको प्रिंसिपल शालू जैन को सौंप दिया गया हैं जोकि सरकार की प्रतिनिधि हैं साथ ही संस्था द्वारा स्कूल प्रांगण में पुरानी इमारत का जीणोंद्वार भी करवाया गया, यें नई कक्ष यहां पर पढ़ाई कर रहें 150 बच्चों के लिए बहुत मददगार होंगी यह तीन क्लासरूमों का निर्माण नही बल्कि बच्चों का भविष्य बना हैं*। अंत में आपने कहा कि हमारी संस्था के युवा सदस्य अपना सामाजिक दायित्व समझतें हुए समाज के कमजोर व असहाय वर्ग के लोगों की मदद कर रहें है।
प्राथमिक विद्यालय चिलकाना नंबर 1 की प्रिंसिपल शालू जैन नें बताया* कि हमारे प्राथमिक विद्यालय में इस समय 165 बच्चें पढ़ रहें हैं आपने कहा कि वर्ष 2023 में हमारे प्राथमिक विद्यालय के 4 कमरें नीलामी में ध्वस्त किए गयें थें जिस वजह से स्कूली बच्चों को पढ़ाने मे हमें बहुत परेशानियों का सामना करना पड रहा था तभी सहारनपुर राउंड टेबल के सदस्यों से बात हुई और स्कूल मे आकर स्कूल की पुरानी इमारत व क्लासरूम की स्थिति देखकर सहारनपुर राउंड टेबल के सदस्यों को बहुत दुख हुआ और शीघ्र ही संस्था के सदस्यों ने विभाग सें 3 कमरों की अनुमति लेकर 28 सितंबर 2023 को 3 कमरों का निर्माण शुरु करवा दिया था। जोकि एक सराहनीय कदम था।
वर्तमान मे हमारे विद्यालय की कायाकल्प पूरी तरह सें बदल चुकी हैं और तीनों क्लासरूमों (class rooms) में बच्चों के बैठने के लिए नये फर्नीचर की भी व्यवस्था की है स्कूल में पढ़ाई कर रहें बच्चें एवं उनके अभिभावक स्कूल की कायाकल्प एवं नया फर्नीचर देखकर बहुत प्रसन्न हैं। मैं सरकार की ओर से सहारनपुर राउंड टेबल (saharanpur round table) के सभी पदाधिकारीगणों एवं सदस्यों का ह्दय की गहराइयों से धन्यवाद करती हूं।
उद्घाटन कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन अंशुल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मानिक ठकराल, उपाध्यक्ष अचरज सिंघल, ऋषि मनचंदा, सजग सचदेवा, यश कालड़ा, सिद्धार्थ गुप्ता, पुनीत सड़ाना, पंकज ग्रोवर, केशव चुग, वरुण अग्रवाल, आशीष चाचरा, अभिनव जैन, प्राक्षेय चाचरा, जीनस गाबा, आशीष जैन, आयुष अग्रवाल, अरिहंत जैन,डॉ० सर्मथ गुप्ता, आदि के सदस्यों के अलावा एस.पी. सिटी अभिमन्यू मांगलिक, एएसटी-18 अमीश मेहरा एवं अन्य अतिथिगण उपस्थित रहे।