उत्तर प्रदेशन्यूज़राज्य-शहर

UP Hamirpur News: विभागों में चल रहे प्राइवेट वाहन

Private vehicles running in departments

UP Hamirpur News: जहां एक ओर उत्तर प्रदेश सरकार अपने प्रदेश को उत्तम बनाने के लिए कड़े से कड़े नियम कानून व्यवस्था बनाए हुए है, वहीं प्रदेश सरकार के कार्यगार यानि कि अधिकारी व कर्मचारी अपनी सुविधा अनुसार नए नियम बनाकर प्रदेश के नियमो को चुनौतियां दे रहे है। आइए हम आपको दिखाते है हमीरपुर जिले के एक नहीं दो नही बल्कि पूरे जिले के आलाधिकारियों के नए नियम जो प्रदेश सरकार के नियमो की खुले आम धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे है।

बता दे कि, उत्तर प्रदेश सरकार ने परिवाहन विभाग में कुछ कड़े नियम कानून लागू किए थे। जिसकी प्रदेश में जितने भी सरकारी विभाग है चाहे वह स्वास्थ हो या फिर शिक्षा या सड़क सभी विभागों में सरकारी या गैर सरकारी संगठनों द्वारा संचालित जो गाडियां अनुबंधित यानि कि लगाई जाएगी वह सभी वाहन टैक्सी परमिट यानि कि पीली नंबर प्लेट वाली ही लगाई जाएगी। लेकिन जिले के लगभग सभी विभागों में पर्सनल यूज वाली गाड़ियां लगाई हुई है, जो सीधे तौर पर प्रदेश सरकार द्वारा बनाए गए नियमो के खिलाफ है। जिले के आलाधिकारी अपने सुविधा अनुसार विभाग में गाड़ी लगवा कर चलते है।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button