Sliderउत्तराखंडकरियरट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरराज्य-शहर

HARIDWAR MEDICAL COLLEGE PPP MODE: हरिद्वार मेडिकल कॉलेज के पीपीपी मोड का विरोध जारी, छात्रों ने सीएम से मिलने जाने का किया प्रयास, प्रशासन ने रोका

HARIDWAR MEDICAL COLLEGE PPP MODE: हरिद्वार मेडिकल कॉलेज को पीपीपी (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड पर देने के फैसले के खिलाफ छात्रों का विरोध तेज हो गया है। शुक्रवार को छात्र मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलने देहरादून जाने वाले थे, लेकिन पुलिस ने कॉलेज गेट बंद कर उन्हें रोक दिया और बुक की गई बस के ड्राइवर को भी बाहर निकाल दिया। इस दौरान एक छात्रा की तबीयत बिगड़ने की खबर आई। कॉलेज के प्रिंसिपल रंगील सिंह रैना ने कहा कि छात्रों को समझा लिया गया है और शाम को जिला प्रशासन से उनकी वार्ता होगी

HARIDWAR MEDICAL COLLEGE PPP MODE: राजकीय मेडिकल कॉलेज हरिद्वार को पीपीपी (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड पर दिए जाने के निर्णय के खिलाफ छात्रों का विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। छात्र-छात्राएं बीते कई दिनों से अपनी कक्षाएं छोड़कर इस फैसले के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। शुक्रवार को यह विरोध प्रदर्शन और तेज हो गया, जब छात्रों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलने के लिए देहरादून जाने की योजना बनाई।

प्रशासन ने रोका, मुख्य गेट बंद

छात्रों के मुताबिक, उन्होंने देहरादून जाने के लिए बस बुक की थी, लेकिन पुलिस प्रशासन ने न केवल बस चालक को बाहर निकाल दिया, बल्कि कॉलेज का मुख्य गेट भी बंद कर दिया। इससे छात्रों का कॉलेज से बाहर निकलना नामुमकिन हो गया। इस दौरान माहौल तब और तनावपूर्ण हो गया जब एक छात्रा की तबीयत बिगड़ गई।

पढ़ें:  हल्द्वानी के गौलापार में युवा दिवस का भव्य आयोजन: रंगारंग कार्यक्रमों से होगा आगाज, नेशनल गेम्स वॉलिंटियर्स को दी जाएंगी जिम्मेदारियां

छात्रों का आरोप

छात्रों का कहना है कि प्रशासन उनकी आवाज को दबाने की कोशिश कर रहा है। उनके अनुसार, उन्हें मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी बात रखने का अधिकार है, लेकिन प्रशासन उन्हें अपनी मांग रखने से रोक रहा है। विरोध कर रहे छात्रों का कहना है कि पीपीपी मोड पर कॉलेज को दिए जाने से इसकी सार्वजनिक प्रकृति खत्म हो जाएगी, और इससे छात्रों के भविष्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

Protest against PPP mode of Haridwar Medical College continues, students tried to meet CM, administration stopped them

प्रिंसिपल का बयान

इस मुद्दे पर कॉलेज के प्रिंसिपल रंगील सिंह रैना ने कहा कि कॉलेज प्रशासन छात्रों की सुरक्षा और जिम्मेदारी के प्रति सजग है। उन्होंने बताया कि छात्रों को समझाने का प्रयास किया गया है और शाम को जिला प्रशासन व अन्य अधिकारियों के साथ बातचीत करने का निर्णय लिया गया है। प्रिंसिपल ने यह भी कहा कि छात्रों को शाम तक का इंतजार करने और अपनी चिंताओं को अधिकारियों के समक्ष रखने के लिए कहा गया है।

प्रिंसिपल ने छात्रों द्वारा सीएम से मिलने जाने की योजना पर कहा, “हमें इसकी जानकारी नहीं थी कि छात्र-छात्राएं कहां जा रहे थे। हालांकि, छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उन्हें कॉलेज परिसर में ही रखा गया।”

Latest ALSO New Update Uttar Pradesh Newsउत्तराखंड की ताज़ा ख़बर

छात्रों का विरोध जारी

विरोध प्रदर्शन का यह सिलसिला शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। छात्रों ने अपनी कक्षाओं का बहिष्कार करते हुए कहा कि जब तक उनकी मांगें सुनी नहीं जातीं, वे पीछे नहीं हटेंगे। प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि पीपीपी मोड पर कॉलेज को देने से निजीकरण बढ़ेगा, जिससे मेडिकल शिक्षा महंगी हो जाएगी और सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए इसे वहन करना मुश्किल होगा।

आज शाम होगा समाधान का प्रयास

प्रिंसिपल रंगील सिंह रैना ने भरोसा दिलाया कि शाम को जिला प्रशासन और अन्य अधिकारी छात्रों से बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा, “छात्रों की सभी शंकाओं का समाधान किया जाएगा और उनकी चिंताओं को दूर किया जाएगा।”

Latest ALSO New Update Uttar Pradesh Newsउत्तराखंड की ताज़ा ख़बर

छात्रों की मांग

छात्रों ने मांग की है कि कॉलेज को पीपीपी मोड पर देने के फैसले को वापस लिया जाए और इसे पूरी तरह से सरकारी कॉलेज के रूप में ही संचालित किया जाए। छात्रों का कहना है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे अपना आंदोलन और तेज करेंगे।

हरिद्वार मेडिकल कॉलेज का यह मुद्दा लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन और अधिकारियों के साथ आज शाम होने वाली बातचीत से इस विवाद का समाधान होता है या यह विरोध और बड़ा रूप लेता है।

Follow Usहिंदी समाचारBreaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुडलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV

Written By। Mansi Negi । National Desk। Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button