PSEB 10th Result 2023: पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी ,जानिए यहां किसने मारी बाजी
Punjab Board Result 2023: पजांब स्कूल एजूकेशन बोर्ड (BSEB) ने शुक्रवार 26 मई यानी की आज 10वीं के छात्रों के भाग्य का फैसला कर दिया है। 10वीं की परीक्षा का परिणाम आ चुके हैं। उन परिणामों के मुताबिक यहां भी लड़कियों ने बाजी मारी है। एक बार फिर लड़कियां लड़को से आगे रही हैं।
कुल रिजल्ट की बात करें तो 10वीं के नतीजे 97. 94 प्रतिशत गए थे। इनमें भी लड़कियो ने ही बाजी मारी है। लड़कियों का कुल पास प्रतिशत जहां 97.94 था। वहीं लड़को का पास प्रतिशत 98.83 फीसदी था।
अगर पिछले साल के रिजल्ट की बात करें तो पिछले साल पीएसईबी दसवीं के नतीजे 97.94 प्रतिशत गए थे. इनमें भी लड़कियों ने लड़कों से शानदार प्रदर्शन किया था. लड़कियों का कुल पास प्रतिशत जहां 99.35 फीसदा था, वहीं लड़कों का कुल पास प्रतिशत 98.83 फीसदी गया था. कुल 3,11,545 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था, इनमें से कुल 3,08,627 स्टूडेंट्स ने एग्जाम पास किया था.
बता दें कि पंजाब बोर्ड 10वीं की परीक्षा 24 मार्च से 20 अप्रैल के बीच कराई गई थी। अगर हम लड़कों और लड़कियों के कुल प्रतिशत की बात करें तो लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 95.14 रहा तो वहीं लड़को का 90.25 प्रतिशत रहा। बता दें कि जिलें के हिसाब सो जो फिसदी आकड़े निकलकर आए हैं। गुरदास पुर जिले का 96.91 रहा है। बरनाला जो शिक्षा के क्षेत्र में थोड़ा कमजोर माना जाता है। वहां 80.47 प्रतिशत रहा है।
Read Also: हरियाणा की शकीरा कहे जाने वाली गोरी नागोरी के साथ बूरी तरह मारपीट !
सरकारी स्कूलों के प्रतिशत की बात करें तो 91.86 प्रतिशत रहा है। सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों का पास प्रतिशत 91.03 रहा हैं। और प्राइवेट स्कूलों का पासिंग प्रतिशत 94.77 रहा। बोर्ड अधिकारियों की तरफ से ये भी बताया गया कि आप कैसे ठीक एक हफ्ते मे डिजीटल सर्टिफिकेट ले सकेंगे। जिन लोगो ने अपने विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म में सर्टिफिकेट की हार्ड कॉपी के लिए ऑप्शन फिल किया है। वे विद्धायर्थी 3 हफ्तें के अंदर ही उन्हें मिल जाएगा।