Punjab AAP News: अकाली दल के पूर्व विधायक हरमीत सिंह संधू आम आदमी पार्टी में शामिल, तरनतारन उपचुनाव में बन सकते हैं उम्मीदवार
तरनतारन से तीन बार विधायक रह चुके शिरोमणि अकाली दल के पूर्व नेता हरमीत सिंह संधू मंगलवार, 15 जुलाई को आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गए। उनके पार्टी में आने से तरनतारन उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की स्थिति और मजबूत हो गई है। यह सीट विधायक कश्मीर सिंह सोहल के 27 जून को लंबी बीमारी के चलते निधन के बाद खाली हुई है।
Punjab AAP News: तरनतारन से तीन बार विधायक रह चुके शिरोमणि अकाली दल के पूर्व नेता हरमीत सिंह संधू मंगलवार, 15 जुलाई को आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गए। उनके पार्टी में आने से तरनतारन उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की स्थिति और मजबूत हो गई है। यह सीट विधायक कश्मीर सिंह सोहल के 27 जून को लंबी बीमारी के चलते निधन के बाद खाली हुई है।
सीएम भगवंत मान और पार्टी नेताओं ने दिलाई सदस्यता
हरमीत सिंह संधू को आम आदमी पार्टी में शामिल करवाने के लिए खुद मुख्यमंत्री भगवंत मान, पार्टी के पंजाब मामलों के प्रभारी मनीष सिसोदिया और गिद्दड़बाहा से विधायक हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों मौजूद रहे। पार्टी में शामिल होते हुए संधू ने कहा कि वह “एक कार्यकर्ता के रूप में” आप में आए हैं क्योंकि अकाली दल में अब किसी की बात नहीं सुनी जाती।
राजनीतिक सफर: निर्दलीय से लेकर अकाली दल और अब AAP तक
हरमीत सिंह संधू ने 2002 में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने शिरोमणि अकाली दल जॉइन किया और 2007 व 2012 में लगातार दो बार तरनतारन से विधायक बने। 2017 में वह कांग्रेस के धर्मवीर अग्निहोत्री से हार गए, जबकि 2022 में आम आदमी पार्टी के कश्मीर सिंह सोहल ने यह सीट जीती।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
AAP की रणनीति: दूसरे दलों से नेताओं को टिकट
आम आदमी पार्टी की हालिया रणनीति पर नजर डालें तो उपचुनावों में पार्टी दूसरे दलों से आए नेताओं को टिकट देती आ रही है।
जालंधर लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस से आए सुशील कुमार रिंकू को टिकट मिला।
जालंधर पश्चिमी सीट पर बीजेपी से आए मोहिंदर भगत को उतारा गया।
होशियारपुर में कांग्रेस के विधायक डॉ. राजकुमार चब्बेवाल सांसद बने, तो उनके बेटे इशांक चब्बेवाल को विधानसभा उपचुनाव में टिकट दी गई।
गिद्दड़बाहा से अकाली दल के नेता हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों को उम्मीदवार बनाया गया।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
तरनतारन से संधू की दावेदारी मजबूत
अब जब तरनतारन सीट खाली हो चुकी है, तो हरमीत सिंह संधू के नाम पर मुहर लगना लगभग तय माना जा रहा है। जिस तरह से AAP लगातार विपक्षी दलों के प्रभावशाली नेताओं को अपने पाले में लाकर चुनावी फायदा उठाने की रणनीति अपना रही है, उसी क्रम में संधू की उम्मीदवारी पूरी तरह फिट बैठती है।
हरमीत सिंह संधू का आम आदमी पार्टी में आना तरनतारन उपचुनाव की दिशा तय कर सकता है। AAP की रणनीति और संधू की राजनीतिक पकड़ को देखते हुए यह मुकाबला दिलचस्प होने वाला है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest sport Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV