अंदर की बातट्रेंडिंगतकनीकन्यूज़मनोरंजनलाइफस्टाइल

लव जिहाद पर Rakhi sawant ने तोड़ी चुप्पी, बेबी प्लानिंग की बताई सच्चाई

राखी सावंत ने इस दौरान दावा किया कि वो और आदिल खान बच्चा प्लान कर रहे थे. उन्होंने ये भी बताया कि साढ़े चार महीने पहले बेबी के लिए उनका एक ऑपरेशन हुआ था. उन्होंने कहा कि आदिल ने खुद ही अपने हाथों से सब कुछ खत्म कर दिया. राखी सावंत ने बताया कि आदिल खान की मां ने उनसे कहा था कि वो आदिल को छोड़ दे. राखी सावंत को आदिल की मां ने कहा था कि अगर तुम्हारी जगह मैं होती तो मैं उसे कब का छोड़ देती.

Latest News on Rakhi Sawant! राखी सावंत(Rakhi sawant) की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए उनके पति आदिल खान( adil khan) को गिरफ्तार कर लिया है. आदिल खान के बारे में बात करने के दौरान राखी कैमरा के सामने बेहोश हो गईं.

 बेबी प्लानिंग की बताई सच्चाई, कैमरे के सामने हुईं बेहोश Rakhi sawant

राखी सावंत(Rakhi sawant) इन दिनों कई तरह की मुश्किलों से गुज़र रही हैं. हाल ही में उनकी मां का निधन हुआ. अब उनकी शादी में कई तरह की दिक्कतें आ रही हैं. राखी सावंत ने हाल ही में अपने पति आदिल खान दुर्रानी ( Adil khan durrani) पर मारपीट का आरोप लगाया और पुलिस में FIR भी दर्ज कर दी, जिसके बाद आदिल खान  को गिरफ्तार तक कर लिया गया है. इस बीच राखी सावंत मीडिया से बातचीत के दौरान ही बेहोश हो गईं.

राखी ओशीवारा पुलिस स्टेशन के बाहर मीडिया से बातें कर रही थीं, तभी अचानक वो बेहोश हो गईं और गिर पड़ीं. तुरंत वहां मौजूद लोगों ने उन्हें उठाया और पानी पिलाया. हालांकि राखी सावंत की तबीयत ज्यादा खराब लग रही थी, जिसके बाद उन्हें गाड़ी में जैसे तैसे बिठाया गया और वहां से रवाना कर दिया गया.

Read: Latest News on Rakhi Sawant – News Watch India.

‘मैंने पचास बार आदिल खान को माफ किया’

राखी (Rakhi) ने बीते रोज़ दावा किया कि 8-9 महीने की शादी में उन्होंने आदिल को 50 बार माफ किया. उन्होंने कहा, “मीडिया और दुनिया के डर से मैं हमेंशा सब सहती रही. लोग कहेंगी कि दूसरी शादी है फिर भी टिक नहीं पाई. लोग मुझपर इल्जाम लगाएंगे, इसलिए मैं सहती रही, मैं खामोश रही.”

राखी कर रही थीं  बेबी प्लान

राखी सावंत ने इस दौरान दावा किया कि वो और आदिल खान बच्चा प्लान कर रहे थे. उन्होंने ये भी बताया कि साढ़े चार महीने पहले बेबी के लिए उनका एक ऑपरेशन हुआ था. उन्होंने कहा कि आदिल ने खुद ही अपने हाथों से सब कुछ खत्म कर दिया. राखी सावंत ने बताया कि आदिल खान की मां ने उनसे कहा था कि वो आदिल को छोड़ दे. राखी सावंत को आदिल की मां ने कहा था कि अगर तुम्हारी जगह मैं होती तो मैं उसे कब का छोड़ देती.

वल जिहाद पर क्या बोलीं Rakhi sawant

लव जिहाद के सवाल पर राखी ( rakhi)ने कहा कि लोग नहीं बोल रहे आप बोल रहे हो. उनके साथ मौजूद शख्श ने कहा कि इसमें लव जिहाद का कोई ऐंगल नहीं है. ये गलत बात है. ये सिर्फ एक पारिवारिक मसला था. उन्होंने कहा कि मेरे जावेद और वाहिद भाई ने यहां रह कर मुझे सपोर्ट किया है. इसमें लव जिहाद का मैटर नहीं रखे तो बेहतर होगा.

Prachi Chaudhary

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button