ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

पंजाबी स‍िंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत पर भड़की कांग्रेस,कहा-केजरीवाल-भगवंत मान ज‍िम्‍मेदार

पंजाब: पंजाब के मनसा जिले में रविवार को मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala Shot Dead) की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्‍या कर दी। हमलावरों ने सिद्धू मूसेवाला पर एके-47 से करीब 30 राउंड तक फायरिंग दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

इस घटना से एक दिन पहले पंजाब की भगवंत मान सरकार ने उनकी सुरक्षा वापस ले ली थी। कांंग्रेस , भाजपा और शिरोमणि अकाली दल के नेताओं ने सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा कमी किए जाने और इसके बाद उनकी हत्‍या को लेकर भगवंत मान सरकार पर हमला किया है ।

वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि पंजाब की भगवंत मान सरकार ने राजनीतिक वाह-वाही लुटने के चक्कर में उनकी सुरक्षा वापस ली। इसकी जानकारी सार्वजनिक भी कर दी। उन्‍होंने हत्‍या के लिए पंजाब सरकार को सीधे-सीधे जिम्‍मेदार बताया ।

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा क‍ि होनहार कांग्रेस नेता और प्रतिभाशाली कलाकार सिद्धू मूसेवाला की हत्या से गहरा स्तब्ध और दुखी हूं। उनके चाहने वालों और दुनिया भर के प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button