पंजाब: पंजाब के मनसा जिले में रविवार को मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala Shot Dead) की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावरों ने सिद्धू मूसेवाला पर एके-47 से करीब 30 राउंड तक फायरिंग दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
इस घटना से एक दिन पहले पंजाब की भगवंत मान सरकार ने उनकी सुरक्षा वापस ले ली थी। कांंग्रेस , भाजपा और शिरोमणि अकाली दल के नेताओं ने सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा कमी किए जाने और इसके बाद उनकी हत्या को लेकर भगवंत मान सरकार पर हमला किया है ।
वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि पंजाब की भगवंत मान सरकार ने राजनीतिक वाह-वाही लुटने के चक्कर में उनकी सुरक्षा वापस ली। इसकी जानकारी सार्वजनिक भी कर दी। उन्होंने हत्या के लिए पंजाब सरकार को सीधे-सीधे जिम्मेदार बताया ।
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि होनहार कांग्रेस नेता और प्रतिभाशाली कलाकार सिद्धू मूसेवाला की हत्या से गहरा स्तब्ध और दुखी हूं। उनके चाहने वालों और दुनिया भर के प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।