रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव बोले- वर्ल्ड क्लास मॉडल के रुप में विकसित होगा देवबन्द रेलवे स्टेशन
रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन की प्रधानमंत्री जी की जो संकल्पना है, उसमें देवबंद स्टेशन को भी जोड़ा गया है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन की संकल्पना के अनुरुप देश के करीब 200 स्टेशनों को मॉडर्न करने का मास्टर प्लान बन रहा है।
सहारनपुर। केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव सोमवार को यहां जनपद के देवबंद रेलवे स्टेशन का दौरा करने पहुंचे। वे यहां विशेष ट्रेन में सवार होकर पहुंचे, जहां भाजपा नेताओं व रेल अधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया गया। रेल मंत्री ने रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि देवबन्द का रेलवे स्टेशन वर्ल्ड क्लास मॉडल के रुप में विकसित होगा। देवबन्द के रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाया जाएगा।
यह भी पढेंःकानपुर विश्वविद्यालयः कुलपति विनय पाठक से जुड़ी कमीशनखोरी में व्यवसायी अजय जैन गिरफ्तार
देवबंद रेलवे स्टेशन की समीक्षा के बाद रेल मंत्री वहां से मां त्रिपुर बाला सुंदरी देवी मंदिर पहुंचे। वहां पर उन्होंने पूजा अर्चना की। इस दौरान मीडिया से वार्ता करते हुए रेल मंत्री ने कहा कि उनके द्वारा देवबंद रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया।
रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन की प्रधानमंत्री जी की जो संकल्पना है, उसमें देवबंद स्टेशन को भी जोड़ा गया है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन की संकल्पना के अनुरुप देश के करीब 200 स्टेशनों को मॉडर्न करने का मास्टर प्लान बन रहा है। इस मास्टर प्लान में देवबंद स्टेशन को वर्ल्ड क्लास मॉडर्न स्टेशन बनाया जाएगा।