उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Railway Station: अलीगढ में रेल कर्मचारियों की लापरवाही से गई नीलांचल एक्सप्रेस के यात्री की जान

करीब साढे नौ बजे आनंद विहार दिल्ली की ओर से लखनऊ जा रही नीलांचल एक्सप्रेस अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुंची। रेलवे विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से चलती ट्रेन में खिड़की की ओर से लोहे की रॉड यात्री के सिर में घुस गई। इस बात की जानकारी अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकने पर हुई। अलीगढ रेलवे पुलिस ने यात्री को जिला अस्पताल भेजा, जहां उसे मृत घोषित कर दिया।

अलीगढ। रेल कर्मचारियों की लापरवाही से नीलांचल एक्सप्रेस में एक सवार यात्री की जान चली गयी। इससे वहां मौजूद यात्रियों में हड़कंप मच गया। रेलवे पुलिस ने मृतक यात्री के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।  

आज सुबह करीब साढे नौ बजे आनंद विहार दिल्ली की ओर से लखनऊ जा रही नीलांचल एक्सप्रेस अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुंची। रेलवे विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से चलती ट्रेन में खिड़की की ओर से लोहे की रॉड यात्री के सिर में घुस गई। इस बात की जानकारी अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकने पर हुई। अलीगढ रेलवे पुलिस ने यात्री को जिला अस्पताल भेजा, जहां उसे मृत घोषित कर दिया।

स्थानीय रेलवे अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को प्लेटफार्म नंबर 3 पर नीलांचल एक्सप्रेस सुबह 9:30 बजे आयी। उन्हें सूचना मिली कि अगले जनरल कोच में इंजन के पास, दूसरे जनरल कोच में सवार एक यात्री को चोट लग गयी है। इस पर आरपीएफ, जीआरपी व रेलवे अधिकारी वहां पहुंचे।

यह भी पढेंःJNU में नया विवादःदीवारों पर लिखे जाति सूचक नारे, VC ने दिये जांच के आदेश,भाजपा ने की तीखी प्रतिक्रिया

इन अधिकारियों ने देखा कि उस कोच की सीट नंबर-15 पर एक यात्री के सिर के बाएं तरफ एक लोहे की रॉड घुसी हुई है। लोहे की यह रॉड बायें से दाहिनी ओर से निकल गई थी। इससे यात्री ऑन द स्पॉट मौत हो गई। मृतक यात्री सुल्तानपुर का रहने वाला गया है।

आरपीएफ सीओ एसपी सिंह ने बताया कि यात्री के लोहे की रॉड कहां घुसी, इसके लिए जांच की जा रही है। पूरे मामले की जांच स्पेक्ट्रम, जीआरपी और आरपीएफ मिलकर कर रहे हैं।  

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button