ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

बारिश का कहरः 48 घंटे से हो रही बारिश से गोंडा रेड जोन घोषित, डीएम जारी की एडवाइजरी

गोण्डा। शहर में 48 घंटे से लगातार हो रही बारिश से गोंडा में रेड जोन घोषित किया गया है। बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त के कारण डीएम डॉ उज्जवल कुमार की ओर से एडवाइजरी जारी की गयी है। जिला प्रशासन ने बृहस्पतिवार की शाम और ज्यादा बारिश होने की संभावना जतायी है।

डीएम डॉ उज्जवल कुमार ने एडवाइजरी में सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल हुए बंद करने के आदेश दिये हैं। उन्होने नगर पालिका परिषद व दूसरे जिम्मेदार अधिकारियों को चोक पड़े नाले नालियों को तत्काल साफ सफाई के लिए कहा।

यह भी पढेंः अमित शाह बोले- आतंक पर पाकिस्तान से नहीं, कश्मीर के युवा-जनता से बात करुंगा  

उन्होने कहा है कि मौसम विभाग ने भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। डीएम ने जनपदवासियों से की अपील है कि वे अगले 24 घंटे तक घर में रहें। भारी बारिश होने की संभावना के चलते अपने घरों में सुरक्षित रहें। खण्डहर मकानों में न रहकर सुरक्षित स्थानों पर रहें।

गोण्डा में सड़को पर हुए जलभराव से गुजरते लोग

भारी बारिश से उफन रहे नालों से आधा शहर पानी में डूबा है।  बड़गांव से रघुकुल नगर तक हजारों घर जलमग्न हैं। डीएम ने शहर जलमग्न काम्प्लेक्स, घरों, दुकानों को खुद जायजा लिया। भारी जलभराव के कारण निजी संस्थान, दुकान और काम्प्लेक्स पूरी तरह से बंद हैं।  बाजारों में सन्नाटा पसरा है।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button