ट्रेंडिंगराजस्थानराज्य-शहर

Rajasthan Crime News: ‘कागजों में कानून, जमीन पर माफिया’- राजस्थान में शासन या जंगलराज?

राजस्थान के सवाईमाधोपुर में अवैध खनन रोकने गई पुलिस टीम पर बजरी माफिया द्वारा हमला किया गया, जिसमें पुलिसकर्मियों को जान बचाने के लिए नदी में कूदना पड़ा और डिप्टी एसपी की निजी गाड़ी जला दी गई। इस घटना ने प्रदेश की कानून व्यवस्था और शासन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Rajasthan Crime News: राजस्थान इन दिनों जिस दौर से गुजर रहा है, वह लोकतंत्र की नींव को झकझोरने वाला है। आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं जो ये सवाल खड़ा कर रही है कि क्या वाकई प्रदेश में कानून का राज है, या माफियाओं का? ताजा मामला सवाई माधोपुर से है, जहां अवैध खनन को रोकने पहुंची पुलिस टीम पर बजरी माफिया ने हमला कर दिया।

खनन स्थल पर लाठी-भाठा की खुली जंग छिड़ गई, जिसमें पुलिसकर्मी जान बचाकर बनास नदी में कूदने को मजबूर हो गए। हमलावरों ने डिप्टी एसपी की प्राइवेट बोलेरो गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। अफरा-तफरी में एक ट्रैक्टर ड्राइवर की भी मौत हो गई। यह घटना न सिर्फ प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाती है, बल्कि माफियाओं की बेखौफ ताकत को भी उजागर करती है।

READ MORE: Rajsthan News Update: लखपति दीदी के संकल्प को साकार करने के लिये राजस्थान सरकार का बड़ा कदम.

कुछ ज्वलंत प्रश्न, जो हर राजस्थानवासी पूछ रहा है

प्रदेश में अवैध खनन का कारोबार आखिर कब तक खुलेआम चलेगा? क्या सरकार की मौन सहमति है?

पुलिस प्रशासन, जो कानून व्यवस्था का रक्षक है, वह खुद ही माफियाओं के हमले का शिकार बन रहा है — क्यों?

क्या राजस्थान में शासन चल रहा है, या माफिया राज?

खनन माफियाओं को किसका संरक्षण प्राप्त है? क्या यह राजनीतिक मिलीभगत का नतीजा है?

अपराधियों द्वारा कानून को सरेआम चुनौती देना — और सरकार की चुप्पी — क्या ये प्रशासन की विफलता नहीं?

आखिरकार डीएसपी जिस प्राइवेट बोलेरो से मौके पर पहुंचे, वह किसकी है? क्या कोई बड़ा नाम इस मामले में छुपा है?

READ MORE AT: Jaipur News Today: सक्षम जयपुर अभियान के तहत जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया गया.  

CM गहलोत जी से प्रदेश पूछना चाहता है-

क्या यह सब माफियाओं और सत्ता की मिलीभगत का परिणाम है, या फिर शासन चलाने वाले आज इतने कमजोर हो गए हैं कि अपराधी बेलगाम हो चुके हैं? राज्य की जनता अब सिर्फ आश्वासन नहीं चाहती, उसे एक सशक्त और निष्पक्ष कार्रवाई की दरकार है। क्योंकि अगर पुलिस ही सुरक्षित नहीं, तो आम आदमी किसके भरोसे जिए?

Political News: Find Today’s Latest News on PoliticsPolitical Breaking News, राजनीति समाचार, राजनीति की खबरे from India and around the World on News watch india.

Follow Us: हिंदी समाचारBreaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुडलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV

News Watch India Digital Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button