Demanded Extortion: धंधा बंद हुआ तो चाऊमीन विक्रेता ने मांगी 30 लाख की रंगदारी
लिंक रोड थाना क्षेत्र के कड़कड़ मॉडल में रहने वाले राजेश राघव ने एक फरवरी को इस संबंध में थाना लिंक रोड में FIR दर्ज कराई थी। राजेश राघव के मुताबिक 31 जनवरी की रात में एक अपरिचित नंबर से उन्हें कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने कहा कि तुम अगर अपने 12 वर्षीय बच्चे को जिंदा देखना चाहते हो, तो 4 दिन में ₹30 लाख रुपए का इंतजाम कर लेना। फोन करने वाले ने धमकी दी कि यदि तुमने 30 लाख रुपये नहीं दिये तो तुम्हारे बेटे को जान से मार दिया जाएगा।
गाजियाबाद। महानगर में काम धंधा बंद हुआ तो चाऊमीन विक्रेता ने 30 लाख की रंगदारी ही मांग डाली। चाऊमीन विक्रेता ने जिस फोन से रंगदारी की मांग की, वह फोन उसे सड़क पर मिला था। पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले को गिरफ्तार कर लिया।गाजियाबाद के थाना लिंक रोड पुलिस ने 30 लाख की रंगदारी मांगने वाले किश्वर कुमार नायक पकड़ा है। उसने करीब एक सप्ताह पहले गाजियाबाद के एक व्यापारी से 30 लाख की रंगदारी मांगी थी।
लिंक रोड थाना क्षेत्र के कड़कड़ मॉडल में रहने वाले राजेश राघव ने एक फरवरी को इस संबंध में थाना लिंक रोड में FIR दर्ज कराई थी। राजेश राघव के मुताबिक 31 जनवरी की रात में एक अपरिचित नंबर से उन्हें कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने कहा कि तुम अगर अपने 12 वर्षीय बच्चे को जिंदा देखना चाहते हो, तो 4 दिन में ₹30 लाख रुपए का इंतजाम कर लेना। फोन करने वाले ने धमकी दी कि यदि तुमने 30 लाख रुपये नहीं दिये तो तुम्हारे बेटे को जान से मार दिया जाएगा।
यह भी पढेंः Allahabad Highcourt: अशोक सिंह बने इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष
डीसीपी ट्रांस हिंडन दीक्षा शर्मा ने बताया कि इस मामले में फोन नंबर के आधार पर रंगदारी मांगने वाले का पता लगाया। थाना लिंक रोड पुलिस ने किश्वर कुमार नायक को कड़कड़ मॉडल सरस्वती कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया। किश्वर ने बताया कि उसका चाऊमीन का धंधा नहीं चल सका। एक दिन सड़क पर उसे एक मोबाइल फोन पड़ा मिला, तो उसके दिमाग में गैर कानूनी ढंग से कमाने की सूझी। इसी के चलते उसने व्यापारी से रंगदारी मांगी। आरोपी किश्वर पहले व्यापारी राजेश राघव के घर पर किराये पर रहता था, जिससे वह उनकी आर्थिक स्थिति से अच्छी तरह से परिचित था।