पटना: बिहार में सियासी कयास् का दौर तेज चल रहा है। इसी बीच बिहार में लालु प्रसाद की मौजुदगी सियासत को और गर्म करेगी। लालू प्रसाद यादव के पटना आते ही राज्यसभा चुनाव के लिए राजद ने अपने उम्मीदवारों का नाम का चयन कर लिया है। राजद ने लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती और पार्टी के वरिष्ठ नेता फैयाज अहमद को राज्यसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया है।
यहां पढ़ें- पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला आय से अधिक मामले में सजा पर सुनवाई टली, अब कल सुनाई जाएगी सजा
बता दें कि है मीसा भारती और फैयाज अहमद ये दोनों उम्मीदवार शुक्रवार को करीब 11:30 बजे राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। आरजेडी के दोनों उम्मीदवारों ने ने गुरुवार को विधानसभा से राज्यसभा चुनाव के लिए नॉमिनेशन फॉर्म भी ले लिया है। साथ ही दोनों उम्मीदवारों ने जमानत की राशि भी जमा कर दिया है। इन सबके बीच आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव आज ही अपने गृह राज्य बिहार लौटे। वह अपनी सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती के साथ पटना पहुंचे। ज्ञात हो कि चारा घोटाला मामलों में झारखंड हाई कोर्ट की ओर से पिछले महीने जमानत पर रिहा लालू प्रसाद यादव मीसा भारता के दिल्ली स्थित आवास पर रह रहे थे। दिलचस्प बात यह है कि लालू प्रसाद यादव का दिल्ली से पटना आगमन उस समय हुआ है जब बिहार में सियासी पारा हाई है।