नई दिल्ली: किसान नेता राकेश टिकैत पर बेंगलुरु के गांधी भवन में एक शख्स ने स्याही फेंक दी. बता दें कि स्याही फेंकने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना तब हुआ जब वो बेंगलुरु के गांधी भवन में किसान सभा कर रहे थे. घटना के बाद मौके पर ही किसानों के बीच तीखी नोंकझोक भी हुई। जिसके बाद किसान आपस में एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकने लगे। वहीं स्याही फेंकने में स्थानीय किसान नेता कोडिहल्लीइस चंद्रशेखर का हाथ बताया जा रहा है। उधर, राकेश टिकैत ने इस घटना को लेकर कर्नाटक की बीजेपी सरकार पर निशाना भी साधा।
राकेश टिकैत ने निशाना साधते हुए कहा कि स्थानीय पुलिस की ओर से यहां कोई सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई है। यह सरकार की मिलीभगत से किया गया है।
राजस्थान में भी फेंकी गई थी टिकैत पर स्याही
ज्ञात हो कि पिछले साल ही राजस्थान के अलवर जिले के तातरपुर चौराहे पर कुछ लोगों ने राकेश टिकैट के ऊपर स्याही फेंकी गई थी। साथ ही उनकी कार के शीशे भी फोड़ दिए थे।