ट्रेंडिंगन्यूज़मनोरंजन

Rakul Preet Singh: टॉलीवुड मनी लाड्रिंग मामले में बुरी तरह फंसी हसीना, 19 दिसंबर को फिर होगी पूछताछ

अभिनेत्री (Rakul Preet Singh) को ईडी के सामने 19 दिसंबर को पेश होना पडेगा। बता दें इससे पहले उनसे सितंबर 2021 में भी इस मामले को लेकर पूछताछ हो चुका है। ये ड्रग्स का मामला 5 साल पुराना है जिसमें साउथ से जुड़े कलाकारों को पेश होना पड़ रहा है।

नई दिल्ली: बॉलीवुड के बाद अब टॉलीवुड की मनी लाड्रिंग की ख़बरें काफी चर्चा में बनी हुई है। इसके वजह से बॉलीवुड और साउथ की नामी एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) की मुश्किलें भी हर दिन बढ़ते जा रही हैं। कई तेलूगू कलाकारों के बाद अब ED ने एक्ट्रेस रकुल को पूछताछ के लिए समन भेज दिया है। अभिनेत्री (Rakul Preet Singh) को ईडी के सामने 19 दिसंबर को पेश होना पडेगा। बता दें इससे पहले उनसे सितंबर 2021 में भी इस मामले को लेकर पूछताछ हो चुका है। ये ड्रग्स का मामला 5 साल पुराना है जिसमें साउथ से जुड़े कलाकारों को पेश होना पड़ रहा है।

कई सेलेब्स पर गिर चुकी ईडी की तलवार

2017 के ड्रग्स मामले में पिछले साल 2021 को बहुत से टॉलीवुड कलाकार LSD और MDMA जैसे नशीले पर्दाथ के सेवन व सप्लाई के कारण ED के सामने पेश किये गए थें। इसका ख़ुलासा तेलांगना के निषेध व उत्पाद विभाग ने किया था। इसमे बड़े-बड़े कलाकारों जैसे एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh), एक्टर राणा दग्गुबाती, तेजा, चार्ममे कौर, पुरी जगन्नाथ और मुमैथ ख़ान का नाम शामिल है जिनको समन भेज पूछताछ की गई थी।

यह भी पढ़ें: Avatar 2: फिल्म रिलीज़ होने से पहले ही हुई लीक, मेकर्स के लिए झटका, इन वेबसाइट्स पर मिल जाएगें प्रिंट्स

क्या है पूरा मामला?

2017 में कस्टम (Rakul Preet Singh) ऑफिशियल्स ने म्यूज़िशियन कैल्विन और उनके 2 अन्य साथियों के पास से 30 लाख के ड्रग्स बरामद किए थें जिसके बाद ही ये ड्रग्स और मनी लान्ड्रिंग का मामला सामने आया था। म्यूज़िशियन से हुए पूछताछ में पता चला था कि वो लोग साउथ की बड़ी हस्तियों, साफ्टवेयर इंजिनियर्स और कई स्कूली छात्राओं को इन ड्रग्स की सप्लाई किया करते हैं। उनके कान्टेक्ट में कई साउथ के कलाकारों का नम्बर भी मिला था।

सुशांत के केस में भी बन चिकी हैं निशाना

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के मौत के बाद भी ड्रग्स के मामले में बॉलीवुड की हस्तियों का नाम सामने आया था। इन नामों में एक्ट्रेस रकुल प्रित सिंह का नाम भी था और वो ED के सामने भी कई बार पेश हुई थीं लेकिन उनके ख़िलाफ कोई भी सबूत नही मिलें और वो इस मामले से बाहर निकल आई।

NEWS WATCH INDIA
Ashok Kumar

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button