हिंदुस्तान के साथ-साथ विदेशों में भी चढ़ने लगा राम-मंदिर का खुमार, ब्रिटेन ने बताया ऐतिहासिक क्षण!
Ram Mandir Latest Update News: राम मंदिर (Ram Mandir) में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर हैं।रामलला की मूर्ति की मंदिर के गर्भगृह में विराजित हो गई है।राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए देश के साथ विदेश में भी दिवाली मनाने की तैयारी की जा रही है। दरअसल पीएम मोदी (PM Modi) और सीएम योगी (CM Yogi) ने 22 जनवरी को भगवान राम की घर वापसी के लिए सभी देशवासियों से दीपोत्सव मनाने की अपील की है। जिसका असर विदेश में भी दिखने लगा है। ब्रिटेन की 217 हिंदू संस्थाओं ने एक बयान जारी कर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को एतिहासिक क्षण बताया। और सभी हिंदू परिवारों से दिवाली मनाने की अपील की है। इस मंगल समारोह के लिए सभी लोगों से दीप जलाने की अपील की गई है।
Also Read: Latest Hindi News Ayodhya Ram Mandir । News Today in Hindi
प्रभु श्रीराम की ये वही मूर्ति है जिसकी प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 22 जनवरी को करने वाले हैं। आज इस मूर्ति को अयोध्या धाम के नवनिर्मित मंदिर के गर्भ गृह में रखा गया और इसके साथ ही दुनिया के सामने इस मूर्ति की पहली झलक भी आ गई। खूबसूरती से श्याम शिला को मूर्त रूप दिया गया है। हालांकि विग्रह का ज्यादातर हिस्सा अभी ढंका हुआ है। लेकिन श्याम शिला साफ झलक रही है। अब 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दिन ही मूर्ति से कवर को हटाए जाने की संभावना है। श्रीरामलला को विराजमान करने से पूर्व विभिन्न संस्कार और पूजन किए गए। काशी से आए विद्वानों ने कार्यक्रम को सफलता से संपन्न कराया। 121 आचार्यों ने विधि विधान से पूजा अर्चना की।
Also Read: Latest Hindi News Ayodhya Ram Mandir । News Today in Hindi
प्राण प्रतिष्ठा के लिए मंदिर में अस्थाई गुंबद बनाए गए हैं और गुंबद को भगवा कपड़ों से ढका जा रहा है.. गर्भगृह का मुख्य द्वार हो या फिर मंदिर में प्रवेश करने की सीढ़ियां, सबकुछ बनकर तैयार है.. सामने आये वीडियो में मंदिर की खूबसूरती तो दिख ही रही है। ये भी साफ झलक रहा है कि वहां काम कर रहे मजदूर जल्द से जल्द काम ख़त्म करने में जुटे हैं। राम मंदिर का गर्भगृह कुछ ऐसे बनाया गया है कि श्रद्धालु 25 फीट दूर से ही भगवान राम की छवि देख सकेंगे। वहां की दीवारों पर देवी-देवताओं की आकृतियां बनाई गई हैं। तीन मंजिला राम मंदिर को पारंपरिक नागर शैली में बनाया गया है। वहीं नीचे के हिस्से में हाथी को दर्शाया गया है।