Ranbir Kapoor Ramayan: ‘रामायण’ की शूटिंग खत्म होते ही भावुक हुए रणबीर कपूर, सेट पर ‘लक्ष्मण’ को लगाया गले
रणबीर कपूर की मेगा बजट फिल्म 'रामायण' का पहला पार्ट अब शूटिंग के बाद पोस्ट-प्रोडक्शन की ओर बढ़ चुका है। शूटिंग के आखिरी दिन रणबीर कपूर काफी भावुक नजर आए और उन्होंने लक्ष्मण का किरदार निभा रहे एक्टर रवि दुबे को गले लगाकर अपनापन जताया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो ने फैंस के बीच फिल्म को लेकर उत्साह और बढ़ा दिया है।
Ranbir Kapoor Ramayan:नीतेश तिवारी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रामायण’ के पहले भाग की शूटिंग पूरी हो गई है और आख़िरी दिन सेट पर भावुक दृश्य देखने को मिला। भगवान राम की भूमिका निभा रहे रणबीर कपूर ने अपने‘लक्ष्मण’रवि दुबे को गले लगाते हुए कहा, “अंत में यह मुश्किल है, लेकिन आगे भी काम करेंगे।” इस मोमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने फैन्स का उत्साह और बढ़ा दिया है।
रणबीर कपूर, जो 900करोड़ की ब्लॉकबस्टर ‘एनिमल’ के बाद लगातार इस प्रोजेक्ट में जुटे हैं, पहली बार पौराणिक किरदार में नजर आएंगे। फिल्म का पहला पार्ट दिवाली2026 में रिलीज़ होगा, जबकि दूसरा पार्ट2027 में दर्शकों के सामने आएगा। आइए जानते हैं शूट के आख़िरी दिन क्या कुछ हुआ और इस बिग-बजट फ़िल्म से क्या उम्मीदें हैं।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
शूटिंग रैप अप होते ही सेट पर केक कटिंग और इमोशनल स्पीच
आखिरी शॉट के बाद पूरी टीम ने केक काटकर जश्न मनाया। रणबीर ने क्रू की तारीफ करते हुए कहा, “यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, हम सबकी भावनाओं का संगम है।” इस दौरान रवि दुबे ने अपने अनुभव साझा करते हुए टीम को धन्यवाद कहा
वायरल वीडियो में दिखी रियल बॉन्डिंग
फैन अकाउंट्स पर शेयर हुए वीडियो में रणबीर, रवि दुबे को कसकर गले लगाते दिखे।
दोनों कलाकारों ने वचन दिया कि वे “आगे भी साथ काम करेंगे और दर्शकों का दिल जीतेंगे”।
835करोड़ का मेगा बजट और दमदार स्टारकास्ट
Ranbir Kapoor & Ravi Dubey giving speech on the shoot wrap of Ramayana.#RanbirKapoor #Ramayana pic.twitter.com/cZO6ZFlpCk
— RK (@Varun_RK88) July 1, 2025
किरदार अभिनेता
भगवान राम– रणबीर कपूर
माता सीता -साई पल्लवी
रावण -यश (शूट पूरा)
हनुमान सनी -देओल (शूट जल्द)
लक्ष्मण -रवि दुबे
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
वीएफएक्स और भव्य सेट पर भारी निवेश।
यश ने अपना हिस्सा पहले ही शूट कर लिया, जबकि सनी देओल के दृश्यों की शूटिंग जल्द शुरू होगी।
रिलीज टाइमलाइन और प्रमोशनल प्लान
पहला पार्ट: दिवाली 2026
दूसरा पार्ट: 2027
लोगो लॉन्च: 3जुलाई 2025
3‑मिनट का टीजर तैयार, रिलीज डेट गोपनीय पर जल्द अनाउंसमेंट संभावित।
निर्देशक नीतेश तिवारी का विजन
नीतेश तिवारी का कहना है, “हमारा लक्ष्य है कि हर दर्शक रामायण के नैतिक मूल्यों को आधुनिक सिनेमाई भाषा में महसूस करे।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि फिल्म के अगले चरणों पर काम तेज़ी से जारी रहेगा और वीएफएक्स टीम अब पोस्ट‑प्रोडक्शन में जुट चुकी है।
फैन्स के लिए आगे क्या?
जुलाई में लोगो लॉन्च के साथ मेगा प्रमोशन की शुरुआत होगी।
मिड‑2026 तक सॉन्ग टीज़र, ट्रेलर और बिहाइंड द सीन की झलकियां रिलीज़ होंगी।
ट्रेड पंडितों का अनुमान: ‘रामायण’ भारतीय बॉक्स‑ऑफिस पर नई ऊंचाइयों को छू सकती है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest sport Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK ।