Live Updateन्यूज़बड़ी खबरमनोरंजन

Ranveer allahbadia Controversy: फोन बंद, घर पर लटका ताला, कहां गायब हो गए रणवीर इलाहाबादिया ?

यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में विवादित टिप्पणियों को लेकर मुंबई और असम पुलिस की टीमें शुक्रवार को मशहूर पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया के घर पहुंचीं, लेकिन वहां ताला लगा मिला. अब सबसे बड़ा सवाल से खड़ा हो गया है कि आखिर रणवीर पुलिस को बिना बताए गए कहां?

Ranveer allahbadia Controversy: मुंबई पुलिस और असम पुलिस की टीमें को उनके घर पर पहुंचीं, लेकिन फ्लैट बंद पाकर खाली हाथ वापस लौट गईं। यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में की गई विवादास्पद टिप्पणी की जांच के तहत मुंबई और असम पुलिस की टीमें पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया के आवास पर पहुंची थीं

पढ़ें : ट्रंप जल्द करेंगे ऑटो टैरिफ’ योजना पर बड़ा ऐलान, जानें किसकी बढ़ेंगी मुश्किलें

यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया की अश्लील टिप्पणी को लेकर मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। मुंबई और असम पुलिस लगातार उनके संपर्क करने की कोशिश कर ही है। लेकिन रणवीर तक पहुंचने में पुलिस अभी तक सफल नहीं हो पाई है। बता दें 14 फरवरी को मुंबई और असम पुलिस रणवीर इलाहाबादिया के घर पहुंची, लेकिन उनके घर पर ताला लटका मिला। जानकारी ये भी सामने आई कि उनका फोन भी नहीं लगा पा रहा था। मुंबई पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा, “हम यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया से संपर्क नहीं कर पाए क्योंकि उनका मोबाइल फोन बंद था और उनका घर बंद था। उनके वकील से भी संपर्क नहीं हो पाया।

Latest ALSO New Update Uttar Pradesh Newsउत्तराखंड की ताज़ा ख़बर

घर के साथ ही फोन भी था बंद

मुंबई पुलिस और असम पुलिस की टीमें को उनके घर पर पहुंचीं, लेकिन फ्लैट बंद पाकर खाली हाथ वापस लौट गईं। यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में की गई विवादास्पद टिप्पणी की जांच के तहत मुंबई और असम पुलिस की टीमें पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया के आवास पर पहुंची थीं, लेकिन वहां ताला लगा हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका फोन भी बंद है और पुलिस उनसे संपर्क नहीं कर पाई है।

दो बार हुआ समन जारी

एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, “रणवीर इलाहाबादिया की विवादास्पद टिप्पणी के संबंध में जांच शुरू करने वाली मुंबई पुलिस वर्सोवा इलाके में उनके फ्लैट पर गई, लेकिन वह बंद मिला।” इलाहाबादिया को उनके विवादास्पद बयानों की जांच के सिलसिले में 13 फरवरी को खार थाने में उपस्थित रहने के लिए कहा गया था। लेकिन उनके उपस्थित न होने पर पुलिस ने दूसरा समन जारी कर उन्हें 14 फरवरी को उपस्थित होने के लिए कहा। पॉडकास्टर इलाहाबादिया ने खार पुलिस से अनुरोध किया था कि उनका बयान उनके आवास पर दर्ज किया जाए, लेकिन उनका अनुरोध ठुकरा दिया गया। इस बीच, असम पुलिस की भी एक टीम रणवीर इलाहाबादिया से पूछताछ करना चाहती है।”मुंबई और असम पुलिस की टीमें वर्सोवा स्थित इलाहाबादिया के फ्लैट पर गईं, लेकिन वहां ताला लगा मिला। इसके बाद दोनों टीमें खार थाने लौट गईं।”

पढ़ें : फैंस के लिए गुड न्यूज! भारतीय टीम का ऐलान, सचिन होंगे कप्तान, युवराज समेत इन दिग्‍गजों को मिली जगह

सुनवाई 17 फरवरी को निर्धारित की गई

बता दें राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने भी रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और अन्य को तलब किया है। साथ ही यूट्यूबर्स द्वारा कथित तौर पर की गई अपमानजनक और नस्लवादी टिप्पणियों पर गहरी चिंता व्यक्त की है। मामले की सुनवाई 17 फरवरी को निर्धारित की गई है।

पढ़े ताजा अपडेटNewswatchindia.comHindi NewsToday Hindi News, Breaking

Political News: Find Today’s Latest News on PoliticsPolitical Breaking News, राजनीति समाचार, राजनीति की खबरे from India and around the World on News watch india.

Follow Usहिंदी समाचारBreaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुडलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV

Written by । Prachi chaudhary । National Desk

2020.. पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद प्राची चौधरी पिछले 3 साल से एंटरटेनमेंट पत्रकार हैं। फिल्मी कीड़ा होना न केवल उनके पेशे का हिस्सा है, बल्कि उनका जुनून भी है। साथ ही, बॉलीवुड और टीवी की शौकीन, उनके पास दिलचस्प गपशप और सेलेब्स के बारे में जानकारियों का पिटारा है। वह इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि वेबसाइट पर आने वाले रीडर्स क्या देख रहे हैं। बाकी 'जर्नलिस्ट बनी ही इसलिए ताकि दुनिया के दिल के करीब रहूं।'

Show More

Written by । Prachi chaudhary । National Desk

2020.. पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद प्राची चौधरी पिछले 3 साल से एंटरटेनमेंट पत्रकार हैं। फिल्मी कीड़ा होना न केवल उनके पेशे का हिस्सा है, बल्कि उनका जुनून भी है। साथ ही, बॉलीवुड और टीवी की शौकीन, उनके पास दिलचस्प गपशप और सेलेब्स के बारे में जानकारियों का पिटारा है। वह इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि वेबसाइट पर आने वाले रीडर्स क्या देख रहे हैं। बाकी 'जर्नलिस्ट बनी ही इसलिए ताकि दुनिया के दिल के करीब रहूं।'

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button