Box office flop in October: अगस्त के महीने में ‘गदर 2’ व सितंबर में ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर बम्पर कमाई की और इसके बाद अक्टूबर में दर्जनों फिल्में रिलीज हुई। अक्टूबर से दिसंबर तक की चौथी तिमाही में आने वाली फिल्मों से मेकर्स के काफी उम्मीदें थीं, गरम जो परिणाम आया वो बेहद बुरा सबित हुआ है।
अगस्त के महीने में ‘gadar 2’ व सितंबर में ‘jawan’ की बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त परफॉर्मेंस के बाद हर किसी का यही मानना था कि अब हिंदी सिनेमा के अच्छे दिन वापस लौट आए हैं। बेशक लगातार दो महीनों में 2 फिल्मों की 500 करोड़ व 600 करोड़ क्लब एंट्री के बाद ऐसा कहना जायज भी था। यही नहीं साल पहली 3 तिमाही में लगभग 4000 करोड़ से अधिक की कमाई के बाद हर किसी के अक्टूबर से दिसंबर तक की चौथी तिमाही में आने वाली फिल्मों से काफी उम्मीदें थीं। मगर अब जब साल की आखिरी तिमाही का पहला महीना अक्टूबर बीतने में कुछ ही दिन बाकी हैं, तब इस दौरान रिलीज हुई फिल्मों के प्रदर्शन पर नजर डालें, तो निराशा ही हाथ लगती है।
कंगना रनौत की फिल्म ‘tejas’ की बेहद हल्की शुरुआत
जी हां, अक्टूबर के महीने में नैशनल सिनेमा डे व दशहरा वीकेंड के चलते फिल्मवालों ने जोरदार तैयारियां की थीं। दरअसल, हर किसी का मानना था कि अब बॉलिवुड के अच्छे दिन लौट आए हैं। इसलिए हर कोई अपनी फिल्म को अक्टूबर में रिलीज करने की तैयारियों में जुट गया था। यही वजह है कि अक्टूबर की चार रिलीज डेट पर छोटी-बड़ी करीब दो दर्जन फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। लेकिन अफसोस कि अगर महीने के पहले तीन वीकेंड के दौरान फिल्मों के प्रदर्शन पर नजर डालें, तो अब तक रिलीज हुई लगभग एक दर्जन से अधिक फिल्में मिलकर भी बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपए का व्यापार भी नहीं कर पाई हैं।
फिल्म ganpat को दर्शकों ने सिरे से नकारा
जी हां, अक्टूबर की शुरुआत में अभिनेता अक्षय कुमार ( akshay kumar) की फिल्म ‘mission ranijung को दर्शकों से कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। वहीं दशहरा रिलीज टाइगर श्रॉफ की गणपत को ऑडियंस ने सिरे से नकार दिया। अक्टूबर में बॉक्स ऑफिस की नैया पार लगाने का जिम्मा अक्षय व टाइगर जैसे बड़े सितारों के ही जिम्मे था। लेकिन अपने फिल्मी करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे अक्षय कुमार व टाइगर श्रॉफ की फिल्में त्योहारी सीजन के बावजूद फ्लॉप रहीं। अक्षय की फिल्म जहां बमुश्किल 30 करोड़ कमाई का आंकड़ा छू पा है। वहीं टाइगर की फिल्म के लिए दहाई का आंकड़ा छूना भी आसान नहीं रहा। बेशक अक्षय की फिल्म को नैशनल सिनेमा डे पर सस्ते टिकट के चलते भारी संख्या में सिनेमाघर पहुंचे दर्शकों का फायदा मिला। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि नैशनल सिनेमा डे पर भी ‘mission ranijung की कमाई पिछले महीने रिलीज हुई फिल्मों ‘jawan’ व ‘fukrey 3’ से भी कम ही रही।
‘ tejas’ में भी कंगना के अलावा कोई बड़ा नाम नहीं
बहरहाल, अब अक्टूबर के महीने की बची-खुची उम्मीदें इस हफ्ते रिलीज हो कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ से थीं। बता दें कि कंगना की पिछली कुछ फिल्में ‘धाकड़’ व ‘चंद्रमुखी 2’ भी बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई हैं। वहीं ‘तेजस’ में भी कंगना के अलावा कोई बड़ा नाम नहीं है। ‘तेजस’ की पहले दिन की कमाई के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं उससे साफ लगने लगा है कि फिल्म के लिए बॉक्स ऑफिस पर टिक पाना भी बेहद मुश्किल हो सकता है। बताया जा रहा कि पहले दिन शुक्रवार यानि 27 अक्टूबर को फिल्म महज 75 लाख रुपये की कमाई कर सकती है। ऐसे में अक्टूबर की एकमात्र बची आखिरी उम्मीद भी अब पानी में जाती नजर आ रही है। भले ही अगस्त व सितंबर की बम्पर कमाई से उत्साहित फिल्मवालों ने अक्टूबर में 2 दर्जन से ज्यादा फिल्मों की रिलीज का नया रेकॉर्ड बनाया हो, लेकिन अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वे पूरे महीने की कमाई का आंकड़ा भी 100 करोड़ रुपए के पार भी ले जा पाएंगे या नहीं।