Latest Bijnor News UP: गुलदार के डर से बिजनौर वासियों को राहत, वन विभाग को मिली बड़ी सफलता
Latest Bijnor News UP: बिजनौर वन विभाग द्वारा गुलदार को पकड़ने के लिए जंगलों में लगाए गए पिंजरे में आखिरकार गुलदार फस ही गया।जनपद बिजनौर में आए दिन गुलदार के हमले से लोग भयभीत है,किसान गुलदार के डर से इक्का-दुक्का जंगल जाने से भी कतरा रहे हैं।इसी के चलते गुलदार के हमले से कई लोग अपनी जान गवा बैठे हैं।जबकि दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं।बीती रात वन विभाग द्वारा जंगल में लगाए गए पिंजरे में गुलदार हुआ कैद।
बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र के गांव शाहनगर ऊर्फ वागनागल के जंगलों में वन विभाग के अधिकारियों द्वारा गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया था।बीती रात किसी समय गुलदार पिंजरे में कैद हो गया सुबह होते ही जब किसान अपने खेतों की ओर गए तो गुलदार की दहाड़ सुनकर वह भयभीत हो गए,और उन्होंने देखा जो पिंजरा लगा था,उसमें गुलदार बंद पड़ा है।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए।और उन्होंने पिंजरे को ट्रैक्टर ट्राली में रखकर किसी सुरक्षित स्थान पर भेज दिया है।गुलदार के पिंजरे में बंद होने की खबर से ग्रामीण मौके पर जमा हो गए,और मौके पर गुलदार को देखने वाले ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।वन विभाग के एसडीओ ज्ञान सिंह द्वारा बताया गया की एक गुलदार वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया।
गुलदार पूरी तरह से स्वस्थ है।उसको किसी बड़े वन क्षेत्र में छोड़ा जाएगा।इस क्षेत्र के किसान और ग्रामीण गुलदार के जंगल में होने को लेकर काफी परेशान भयभीत होकर जंगल नहीं जा रहे थे।वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिये,जंगल के एक खेत मे पिंजरा लगा दिया था।गुलदार देर रात उस पिंजरे में कैद हो गया।
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची गुलदार को अपने साथ लेकर चली गई।गुलदार को देखने के लिए आसपास क्षेत्र के ग्रामीण खेत पर पहुंचे।जनपद बिजनौर में गुलदार द्वारा फरवरी 23 में पहला हमला किया गया था और इसी के साथ सिलसिले वार हमले में जनपद बिजनौर में गुलदार के हमले में 19 लोगों की अब तक जान जा चुकी है।जबकि दर्जनों लोग गुलदार के हमले से घायल हो चुके हैं।लोगों को सुरक्षित रखने के लिए वन विभाग द्वारा जंगल और खेतों में गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए गए हैं।जिसमें बीती रात एक गुलदार कैद हो गया है,इस क्षेत्र के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।