BlogSliderउत्तराखंडट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरराज्य-शहर

CHAMOLI AVALANCHE : हाईटेक उपकरणों से तेज होगा रेस्क्यू ऑपरेशन, एयरफोर्स के ड्रोन और रडार की मदद से होगी लापता मजदूरों की तलाश

CHAMOLI AVALANCHE: चमोली के माणा क्षेत्र में आए हिमस्खलन में लापता श्रमिकों की तलाश के लिए भारतीय वायुसेना आधुनिक तकनीकों का उपयोग करने जा रही है। राहत और बचाव अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए इंटेलिजेंट बरीड ऑब्जेक्ट डिटेक्शन सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसे हवाई मार्ग से दिल्ली से मंगाया जा रहा है। यह हाईटेक प्रणाली मलबे में दबे लोगों या वस्तुओं की सटीक पहचान करने में मदद करेगी, जिससे बचाव कार्य को तेज किया जा सकेगा।

CHAMOLI AVALANCHE : उत्तराखंड के चमोली जिले के माणा गांव में 28 फरवरी को हुए भीषण हिमस्खलन के बाद लापता मजदूरों की तलाश और बचाव अभियान में तेजी लाई जा रही है। भारतीय वायुसेना ने अब इस ऑपरेशन में अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करने का निर्णय लिया है। लापता श्रमिकों का पता लगाने के लिए दिल्ली से ड्रोन आधारित इंटेलिजेंट बरीड ऑब्जेक्ट डिटेक्शन सिस्टम और ग्राउंड पेनीट्रेशन रडार (GPR) मंगाए जा रहे हैं। साथ ही, सेना के स्निफर डॉग्स को भी खोज अभियान में शामिल किया जाएगा।

पढ़े: तीसरे दिन भी जारी रेस्क्यू ऑपरेशन, लापता 4 मजदूरों की तलाश में जुटी टीमें

हवाई मार्ग से माणा पहुंचेगी हाईटेक तकनीक

भारतीय वायुसेना के अधिकारियों के अनुसार, ड्रोन आधारित इंटेलिजेंट बरीड ऑब्जेक्ट डिटेक्शन सिस्टम को पहले हवाई मार्ग से देहरादून लाया जाएगा। वहां से इसे हेलीकॉप्टरों की मदद से चमोली के माणा इलाके में पहुंचाया जाएगा। यह प्रणाली हिमस्खलन के मलबे में दबे लोगों या वस्तुओं की पहचान करने में मदद करेगी, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन को और अधिक प्रभावी बनाया जा सकेगा।

Rescue operations will be faster with high-tech equipment, missing workers will be searched with the help of Air Force drones and radar

इसके अतिरिक्त, ग्राउंड पेनीट्रेशन रडार (GPR) भी भेजे जा रहे हैं, जो बर्फ और मिट्टी के अंदर दबे लोगों की उपस्थिति का सटीक पता लगाने में सक्षम हैं। स्निफर डॉग्स को भी कंटेनरों और मलबे के भीतर लापता लोगों को ढूंढने के लिए तैनात किया जाएगा।

पढ़ेबदरीनाथ धाम के पास ग्लेशियर टूटा, BRO के 57 मजदूर मलबे में दबे, 16 को बचाया गया

अब तक 50 लोगों को बचाया गया, 5 की तलाश जारी

माणा हिमस्खलन में कुल 55 लोग फंस गए थे। अब तक 50 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन इनमें से कुछ गंभीर रूप से घायल थे, जिनकी मौत हो चुकी है। अभी भी 5 मजदूर लापता हैं, जिनकी खोजबीन जारी है।

Rescue operations will be faster with high-tech equipment, missing workers will be searched with the help of Air Force drones and radar

देहरादून रक्षा विभाग के पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन में सबसे पहले घायलों को निकालने को प्राथमिकता दी गई। अब लापता मजदूरों की तलाश के लिए ड्रोन, रडार और स्निफर डॉग्स को सेवा में लगाया जाएगा।

पढ़े ताजा अपडेटNewswatchindia.comHindi NewsToday Hindi News, Breaking

आईटीबीपी का बचाव अभियान जारी, वीडियो भी किया जारी

इस बीच, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने हिमस्खलन प्रभावित इलाके से बचाव अभियान का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें जवान कठिन परिस्थितियों में राहत कार्य करते दिखाई दे रहे हैं। आईटीबीपी और सेना की टीमें लगातार मलबे के भीतर दबे लोगों को खोजने में जुटी हुई हैं।

मौसम और सड़क की स्थिति बनी चुनौती

बचाव कार्य में सबसे बड़ी चुनौती मौसम और सड़क की खराब स्थिति बनी हुई है। भारी बर्फबारी और दुर्गम रास्तों के कारण राहत अभियान में बाधाएं आ रही हैं। हालांकि, मौसम अनुकूल होने पर वायुसेना के यूएवी (Unmanned Aerial Vehicle) और अन्य हाईटेक उपकरणों को भी तैनात किया जाएगा।

पढ़ेकेदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी, ओंकारेश्वर में बढ़ी शीतकालीन यात्रा की रौनक

सरकार और सेना की नजर, जल्द से जल्द रेस्क्यू पूरा करने की कोशिश

इस पूरे अभियान पर उत्तराखंड सरकार, सेना और केंद्रीय प्रशासन की लगातार नजर बनी हुई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी दी जा रही है।

बचाव दलों का लक्ष्य जल्द से जल्द लापता मजदूरों को खोजकर उन्हें सुरक्षित बाहर निकालना है। हाईटेक तकनीक और विशेष प्रशिक्षित टीमें इस चुनौतीपूर्ण मिशन को सफल बनाने में दिन-रात जुटी हुई हैं। उम्मीद है कि जल्द ही रेस्क्यू ऑपरेशन पूरी तरह सफल होगा और माणा गांव में आई इस प्राकृतिक आपदा के पीड़ितों को राहत मिलेगी।

Political News: Find Today’s Latest News on PoliticsPolitical Breaking News, राजनीति समाचार, राजनीति की खबरे from India and around the World on News watch india.

Follow Usहिंदी समाचारBreaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुडलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV

Written By। Mansi Negi । National Desk। Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button