Live UpdateSliderउत्तर प्रदेशकरियरट्रेंडिंगपढ़ाई-लिखाई

UP Board 10th And 12th Result: यूपी बोर्ड के हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट जारी

UP Board 10th And 12th Result: यूपी बोर्ड के हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड एग्जाम रिजल्ट (up board result 2024) का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं का इंतजार अब खत्म हो गया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज (UPMSP) द्वारा यूपी बोर्ड के कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट शनिवार 20 अप्रेल 2024 को जारी कर दिया गया है। यूपी बोर्ड की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद रिजल्ट वेबसाईट पर जारी कर दिया गया है। आप इसे यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट results.upmsp.edu.in पर जाकर देख सकते है। रोल नंबर डाल कर रिजल्ट चेक करने के बाद ऐप वहां से मार्कशीट की प्रति भी डाउनलोड कर सकते हैं।

कक्षा 10वीं के रिजलट लड़कियों का दिखा जलवा

इस बार यूपी बोर्ड का कक्षा 10वीं का रिजल्ट 89.55% रहा है। हाई स्कूल के बोर्ड एग्जाम के लिए कुल 29 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। जिसमें करिब 27 लाख परीक्षार्थी ने यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा दी। परिक्षा का परिणाम जारी होने पर यह सामने आया की परिक्षा उत्तीर्ण करने वालों में 86.05 फीसदी लड़के और 93.40 फीसदी लड़कियां शामिल हैं।

यूपी की टॉप 10 सूची में प्रयागराज के 27 विद्यार्थी

यूपी बोर्ड के रिजलट में इस बार टॉप 10 की सूची में 27 विद्यार्थी प्रयागराज के शामिल हैं। जिसमें से 13 हाईस्कूल और 14 इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी शामिल हैं।

काजल सिंह के पिता हैं शिक्षक

जिले में पांचवां स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा काजल सिंह के पिता बहादुर सिंह नौगांवा सादात क्षेत्र के जब्दा इंटर कॉलेज में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। बहादुर सिंह ने काजल के टॉप करने पर खुसी जताई है।

प्राची बनना चाहती हैं इंजीनियर

यूपी बोर्ड के हाई स्कूल के रिजलट में टॉप करने वाली लडकी प्राची निगम बड़े होकर इंजीनियर बनना चाहती है। प्राची से जब उनकी सफलता के बारे में पुछा गया, जब उन्होनें इसका सारा श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को दिया।

हाईस्कूल के टॉपर

हाईस्कूल में सीतापुर की रहने वाली प्राची निगम ने 98.50% (591/600) अंको के साथ पहला स्थान प्राप्त किया है। तो वही फ़तेहपुर की दीपिका सोनकर ने 98.33% (590/600) अंको के साथ दुसरा और सीतापुर की नव्या सिंह और स्वाति सिंह ने 98% (588/600) अंको के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है।

इंटरमीडिएट के टॉपर

इंटरमीडिएट में सीतापुर के रहने वाले शुभम वर्मा ने 97.80% (489/500) अंको के साथ पहला स्थान प्राप्त किया है। तो वही बागपत के विशु चौधरी ने 97.60% (488/500) अंको के साथ दुसरा और अमरोहा की काजल सिंह ने 97.60% (487/500) अंको के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है।

भाजपा नेता ने बेटी के टॉप करने पर जताई खुसी

वर्ष 2023 की तुलना में इंटर के कुल परीक्षार्थियों की संख्या में 190173 की कमी हुई है। प्राची निगम के पिता चन्द्रप्रकाश निगम भाजपा नेता हैं।

Bhargava Written by । Amit Bhargava । Mathura Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button