ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

रिटायर्ड दरोगा मौसा को फावड़े से काट डाला, हत्या के बाद खुद ही थाने पहुंचा हत्यारोपी

मेरठ। थाना किठौर(Kithor) के गांव हसनपुर कलां में एक युवक ने रिश्ते में मौसा लगने वाले एक रिटायर्ड दरोगा (Retired Sub Inspector) को सोते समय फावडे से  काटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद युवक खुद किठोर थाने पहुंच गया और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। युवक ने कहा कि उसने अपने मौसा की हत्या रुपयों का लेन देन की वजह से की है।

किठौर पुलिस के अनुसार ग्रेटर नोएडा(Greater Noida) जनपद के थाना दनकौर के भट्टा पारसौल के रहने वाले श्योराज सिंह (70) यहां हसनपुर कलां में अपने भतीजे की ससुराल आये थे। पुलिस विभाग से दरोगा पद से सेवानिवृत्त श्योराज यहां भतीजे से साले अंकुश से अपने उधार के रुपये मांगने आये थे। वह सोमवार की रात को वहीं रुक गये थे।

यह भी पढेंःबेटे के साथ घर के दरवाजे पर खड़ी थी महिला, बाइक सवारों ने गोली मारकर कर दी हत्या

पुलिस का कहना है कि अकुंश से रुपये के लेन देन के लेकर मनमुटाव हो गया था। रात को जब वह चारपाई पर सो रहे थे तो अंकुश में फावडे से उन पर प्रहार करके उन्हें मौत की नींद सुला दिया। इसके बाद वह खुद किठौर थाने पहुंचा और पुलिस को अपने मौसा को हत्या करने की जानकारी दी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में मृतका के दामाद की ओर से एफआईआर दर्ज करायी है।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button