ऋषि सुनकः भारतवंशी ऋषि सुनक ब्रिटेन में रचेंगे इतिहास, 28 अक्टूबर को ले सकते हैं पीएम पद की शपथ
ऋषि सुनक ब्रिटेन पीएम पद की शपथ के अगले दिन यानी 29 अक्टूबर को कैबिनेट का गठन कर सकते हैं। वे ब्रिटेन के 210 सालों में सबसे युवा प्रधानमंत्री होगें। ऋषि सुनक महज 42 वर्ष के हैं। वे वित्त मंत्री का दायित्व संभाल रहे हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती ब्रिटेन की अंर्तराष्ट्रीय वित्तीय विश्वनीयता कायम करना है।
नई दिल्ली। ब्रिटेन की कंजरवेटिव पार्टी के सांसद भारतवंशी ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनकर इतिहास रचने जा रहै हैं। वे कंजरवेटिव पार्टी के निर्विरोध नेता चुने गये हैं। ऋषि सुनक को 185 से अधिक सांसदों का समर्थन मिला है।
ब्रिटेन की सांसद पेनी मार्डंट के प्रधानमंत्री की दौड़ में शामिल न होने की घोषणा के बाद ऋषि सुनक का प्रधानमंत्री का रास्ता बिल्कुल साफ हो गया। ऋषि 28 अक्टूबर को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। ब्रिटेन के राजनीतिक इतिहास में पहली बार कोई भारत मूल का सांसद प्रधानमंत्री बनने जा रहा है। ऋषि सुनक को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्दद्र मोदी ने बधाई दी है।
ऋषि सुनक ब्रिटेन पीएम पद की शपथ के अगले दिन यानी 29 अक्टूबर को कैबिनेट का गठन कर सकते हैं। वे ब्रिटेन के 210 सालों में सबसे युवा प्रधानमंत्री होगें। ऋषि सुनक महज 42 वर्ष के हैं। वे वित्त मंत्री का दायित्व संभाल रहे हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती ब्रिटेन की अंर्तराष्ट्रीय वित्तीय विश्वनीयता कायम करना है।
यह भी पढेंःपटाखा विवादः दीपावली पर पटाखे चलाने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, तीन महिलाओं समेत 7 घायल
ब्रिटेन इस समय उच्च मुद्रा स्फीति, ऊर्जा की बढती कीमतें और बजट की कमी से जूझ रहा है। इसलिए ऋषि सुनक के सामने बतौर प्रधानमंत्री कई चुनौती होंगी। ऋषि सुनक के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने से अधिकांश भारतीयों को गर्व है, लेकिन कुछ भारतीय नेता इस संबंध में घटिया बयान देने से बाज नहीं आ रहे हैं।
ऐसे प्रमुख भारतीय नेताओं में जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती महबूबा व कांग्रेस सांसद शशि थरुर हैं। वे ऋषि सुनिक को अल्पसंख्यक वर्ग के प्रधानमंत्री बनाये जाने की प्रचारित कर रहे हैं, जो घटिया उनकी घटिया व देश विरोधी सोच दर्शाती है।