Sliderउत्तराखंडट्रेंडिंगन्यूज़राज्य-शहर

ROAD ACCIDENT IN HALDWANI: हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग पर दर्दनाक हादसा: बाइक पुल से गिरी, दो युवकों की मौत

ROAD ACCIDENT IN HALDWANI: नैनीताल जिले के ज्योलीकोट क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जिससे उनके परिवारों में मातम पसर गया है। हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग पर देर शाम हुए इस हादसे में एक बाइक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

ROAD ACCIDENT IN HALDWANI: नैनीताल जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में हुए एक दर्दनाक हादसे ने दो परिवारों को गमगीन कर दिया। हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग पर ज्योलीकोट के पास मटियाली बैंड के समीप हुए इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद से मृतकों के परिजनों में मातम छाया हुआ है।

घटना का विवरण

जानकारी के अनुसार, नैनीताल के जॉय विला कम्पाउंड निवासी हाईकोर्ट की अधिवक्ता लता नेगी का बेटा वैभव नेगी अपने दोस्त अर्पित चौहान के साथ हल्द्वानी गया हुआ था। देर शाम दोनों अपनी बाइक से नैनीताल लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे लगभग 70 फीट गहरी खाई में गिर गई।

घटना की सूचना मिलते ही ज्योलीकोट चौकी पुलिस, दमकल विभाग, और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को खाई से बाहर निकाला। इसके बाद उन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

पढ़ें: खटीमा निकाय चुनाव: कांग्रेस ने झोंकी पूरी ताकत, यशपाल आर्य ने किया बीजेपी पर तीखा प्रहार

ROAD ACCIDENT IN HALDWANI: Tragic accident on Haldwani-Nainital road: Bike fell from the bridge, two youths died

परिवारों में मातम का माहौल

इस दर्दनाक हादसे के बाद से मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया है। वैभव नेगी और अर्पित चौहान के परिजन घटना की खबर सुनते ही अस्पताल पहुंचे, जहां अपनों को खोने का दुख उनके चेहरे पर साफ नजर आया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Latest ALSO New Update Uttar Pradesh Newsउत्तराखंड की ताज़ा ख़बर

हादसों का सिलसिला जारी

नैनीताल जिले में यह पहला हादसा नहीं है। बीते दिन ही हल्द्वानी से अल्मोड़ा की ओर रेता लेकर जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर भीमताल झील में गिर गया था। इस हादसे में ट्रक चालक की जान चली गई। जिले में लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Follow Usहिंदी समाचारBreaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुडलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV

Written By। Mansi Negi । National Desk। Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button