उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

सड़क हादसाः तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरायी, तीन दोस्तों की मौत

धनौरा थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि यह सड़क हादसा अमरोहा के धनौरा थाना इलाके के आजमपुर मार्ग के गांव खावडी में हुआ। मृतकों की पहचान बिजनौर जनपद के चांदपुर इलाके के गांव सहानिया निवासी सुभाष (38) अपने दोस्त मुन्नू व संदीप उर्फ संजू (42) के रुप में हुई है।

अमरोहा। बुधवार को देर शाम यूपी के अमरोहा में तेज रफ्तार के कारण तीन युवकों की मौत हो गयी। रिश्तेदारी में होकर बाइक से अपने घर लौटते समय बाइक सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी। गति तेज होने से बाइक की पेड़ से जोर से टक्कर हुई, जिससे तीनों दोस्तों की मौत हो गयी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

धनौरा थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि यह सड़क हादसा अमरोहा के धनौरा थाना इलाके के आजमपुर मार्ग के गांव खावडी में हुआ। मृतकों की पहचान बिजनौर जनपद के चांदपुर इलाके के गांव सहानिया निवासी सुभाष (38) अपने दोस्त मुन्नू व संदीप उर्फ संजू (42) के रुप में हुई है।

यह भी पढेंः धर्मांतरणःउत्तराखंड में जबरन धर्मांतरण हुआ गैर जमानती अपराध, स्वेच्छा से धर्मांतरण पर डीएम को दें अर्जी

चांदपुर के गांव सहानिया निवासी सुभाष (38) अपने इन दोनों दोस्तों के साथ धनौरा के पत्थर कुटी में अपनी रिश्तेदारी में आया था। रिश्तेदारों से मिलने के बाद ये तीनों बुधवार देर शाम ही अपने गांव को लौट रहे थे। बाइक की गति तेज होने से बाइक अचानक सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी थी।

इस हादसे के बाद आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके की तरफ दौड़े। उन्होने घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से तीनों को धनौरा सीएचसी भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने सभी युवकों को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन भी मौके पर आ गए, पुलिस ने तीनों युवकों के शवों को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button