UP Amroha News: विवाहिता की बरामदगी को लेकर सड़क जाम व हंगामा fr
Road jam and ruckus over the recovery of the married woman
UP Amroha News: अमरोहा जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र में विवाहिता की बरामदगी की मांग को लेकर परिजनों ने ग्रामीणों के साथ अलीगढ़ रोड पर जाम लगा दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को काफी समझाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण विवाहिता की बारामदगी की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। इस दौरान ग्रामीणों की पुलिस से जमकर नोक झोक हुई। मौके पर पहुंचे विधायक पुत्र के आश्वासन पर ग्रामीण मान गए और जाम खोल दिया।
बता दे की रहरा थाना क्षेत्र के गांव चकफेरी वाला मेहरपुर निवासी एक युवती की शादी आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव में हुई थी। परिजनों के मुताबिक कुछ दिन पूर्व विवाहिता को पास के ही गांव के रहने वाला दूसरी बिरादरी का युवक अपहरण कर अपने साथ ले गया। जब यह जानकारी परिजनों को लगी तो परिजन थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी।
आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की। जिससे गुस्साएं परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर तीसरा मिल पर सड़क पर बैठ गए और अलीगढ़ मार्ग जाम कर दिया। जाम लगने की सूचना मिलते ही कोतवाल रविंद्र प्रताप सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी। परिजनों की मांग है कि विवाहितों को जल्द बरामद किया जाए तथा आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए।