RSS प्रमुख मोहन भागवत ने की प्रधानमंत्री की तारीफ, रामलला को याद कर भावुक हुए मोदी!
PM Modi Speech In Ayodhya: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कई बातों का जिक्र किया, उन्होंने कहा कि हमारे रामलला अब टेंट में नहीं रहेंगे, हमारे रामलला दिव्य मंदिर में रहेंगे। प्रभु श्रीराम का हम सब पर आशीर्वाद है। हर दिन एक नया विश्वास पैदा हो रहा है। कितना कुछ कहने को है लेकिन कंठ अवरुद्ध हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि ये समय सामान्य नहीं है। हम इतनी सदियों तक ये काम नहीं कर पाए। प्रभु श्रीराम से क्षमा याचना करता हूं। प्रभु श्रीराम हमें अवश्य क्षमा करेंगे। 22 जनवरी नई आभा लेकर आई है, बहुत कुछ कहना चाहता हूं..कंठ अवरुद्ध है, कहते हुए भवुक नजर आए
Also Read: Latest Hindi News Ayodhya Ram Mandir । News Today in Hindi
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने अपने संबोधन में कहा कि देश का वातावरण आज राममय है। नया भारत खड़ा होकर रहेगा। राम मंदिर नए भारत का प्रतीक है। मोहनभागवत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कठोर व्रत रखे।रामलला 500 साल बाद फिर आए हैं। पीएम मोदी अकेले तप कर रहे हैं। पीएम ने तप किया, अब हमें करना है। छोटे-छोटे विवादों को हमें छोड़ना पड़ेगा।
दरअसल आपको बता दें कि रामनगरी प्राण प्रतिष्ठा के लिए सजी हुई दिखी। फूलों और विशेष रोशनी से राम मंदिर जगमग दिखा। सजावट में फूलों के समृद्ध भंडार का उपयोग किया गया।
Also Read: Latest Hindi News Ayodhya Ram Mandir । News Today in Hindi
तो वहीं उत्तर प्रदेश की सीतापुर में राम भक्तों ने जमकर होली खेली। ग़ुलाल के रंगों से राम गीतों पर जमकर राम भक्त नाचते हुए दिखाई दिए। सैकड़ों राम भक्तों ने होली खेलकर खुशियां मनाई।