RSS Pracharak Meeting: 3 दिन तक चली RSS की बैठक, ऑपरेशन सिंदूर से लेकर धर्मांतरण तक…इन मुद्दों पर हुई खुलकर चर्चा
आरएसएस की तीन दिवसीय बैठक में कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। इनमें कनाडा और अमेरिका में हिंदू मंदिरों को तोड़े जाने, राजनीति से जुड़े कई मुद्दे, देश में अवैध घुसपैठ, धर्मांतरण आदि शामिल हैं।
RSS Pracharak Meeting: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीन दिवसीय अखिल भारतीय प्रचारक बैठक रविवार शाम को समाप्त हो गई। यह बैठक 4 जुलाई से 6 जुलाई तक दिल्ली के केशव कुंज में आयोजित की गई थी। बैठक में मुख्य रूप से संघ शताब्दी वर्ष को लेकर अक्टूबर से देशभर में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। लेकिन संघ के अपने कार्यक्रमों के अलावा देश के कई आंतरिक और ज्वलंत मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
सूत्रों के मुताबिक, संघ शताब्दी वर्ष के अलावा कनाडा और अमेरिका में हिंदू मंदिरों पर हमलों के साथ-साथ बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हमलों पर भी चर्चा हुई। बांग्लादेश से अवैध घुसपैठ और धर्मांतरण के मुद्दे पर भी चर्चा हुई।
ऑपरेशन सिंदूर पर भी हुई चर्चा
सूत्रों के अनुसार, बैठक में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सीमावर्ती राज्यों में उत्पन्न परिस्थितियों पर भी चर्चा की गई। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति में सीमावर्ती राज्यों में कार्यरत प्रांत प्रचारकों ने अपने विचार रखे और ऐसी परिस्थितियों में संघ कार्यकर्ताओं द्वारा उठाए जा सकने वाले कदमों पर भी चर्चा की।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
पारिवारिक मूल्यों पर डिजिटल का प्रभाव
बैठक में पारिवारिक मूल्यों पर डिजिटल प्रभाव के प्रतिकूल प्रभावों पर भी चर्चा की गई। साथ ही, भविष्य में इसके प्रभावों को कम करने के लिए क्या किया जा सकता है, इस पर भी बैठक में विस्तार से चर्चा की गई। डिजिटल तकनीक का अत्यधिक उपयोग परिवार में किसी भी रिश्ते को कमजोर करता है। इसलिए समाज को इसके दुष्प्रभावों से बचना चाहिए।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
राजनीतिक विषयों पर चर्चा
आरएसएस की इस बैठक में देश के मौजूदा राजनीतिक हालात पर भी चर्चा की गई। राजनीतिक कारणों से पैदा होने वाले भाषाई और जातिगत मतभेदों को कम करने और सामाजिक ताने-बाने को मजबूत करने पर चर्चा हुई। सामाजिक समरसता को कैसे बढ़ावा दिया जाए, इस पर भी ध्यान दिया गया।
बैठक में 11 क्षेत्र और 46 प्रांतों के आरएसएस प्रचारक शामिल हुए। इस बैठक का नेतृत्व सरसंघचालक मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने किया।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest sport Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV