Ruckus in Parliament: खड़गे के विवादास्पद बयान पर संसद में हंगामा, बीजेपी माफी मांगने की मांग पर अड़ी
केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) पर जमकर हमला किया। उन्होने देश के प्रधानमंत्री को लेकर की टिप्पणी पर आपत्ति जताई। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि उन्होने बयान सदन के बाहर दिया है। इसलिए इस पर चर्चा होने का सवाल नहीं उठता। इस पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को दखल देनी पड़ी।
नई दिल्ली। मंगलवार को संसद को दोनों सदनों में हंगामा (Ruckus in Parliament) हुआ। हंगामा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के विवादास्पद बयान को लेकर हुआ। बीजेपी ने खड़गे से उनके विवादास्पद बयान पर माफी मांगने की मांग की। लेकिन उन्होने माफी मांगने से इंकार कर दिया।
केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) पर जमकर हमला किया। उन्होने देश के प्रधानमंत्री को लेकर की टिप्पणी पर आपत्ति जताई। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि उन्होने बयान सदन के बाहर दिया है। इसलिए इस पर चर्चा होने का सवाल नहीं उठता। इस पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को दखल देनी पड़ी।
लोकसभा स्पीकर (Loksabha Speaker) ने कहा कि देश की 130 करोड़ की जनता हम पर हंस रही है। हमारे नेताओं द्वारा असंवैधानिक भाषा करने का चलन बढना ठीक नहीं है। उधर अजय राय द्वारा केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के लिए ‘लटके झटके’ वाले बयान पर भी एतराज जताया। उन्होने कहा कि इस तरह के बयानों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
यह भी पढेंःLove Jihad: लव जिहाद की शिकार 11वीं की छात्रा ने फांसी लगायी, अश्लील वीडियो वायरल कर दिया था
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को राजस्थान के अलवर में एक जनसभा संबोधित की थी। खड़गे ने कहा था कि देश की आजादी के लिए इंदिरा गांधी व राजीव गांधी ने अपनी कुर्बानी दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम लिये बगैर खड़गे ने कहा था कि आपके घर (बीजेपी) में देश के लिए क्या कोई कुत्ता भी मरा है।
खड़गे (Kharge) ने चीन मुद्दे पर केन्द्र सरकार को घेरने की कोशिश की थी। उन्होने कहा था कि सरकार(मोदी) बाहर तो शेर जैसी बात करते हैं, लेकिन असल में वह चूहे की चाल चलते हैं। खड़गे के इस बयान पर बीजेपी नेताओं सहित तमाम लोगों ने आपत्ति जताई थी। इसी मुद्दे को लेकर मंगलवार को राज्यसभा व लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ। तमाम नेताओं ने खड़गे की इस बयान की तीखी निंदा की।