नई दिल्ली: देश की इक्विटी से लगभग 30 बिलियन डॉलर के विदेशी फंडों के बाहर निकलने के कारण रुपया घटकर 80.01 डॉलर के निचले स्तर पर आ गया।
ये भी पढ़ें- Corona Virus Update: कोरोना की रफ्तार नहीं ले रही थमने के नाम, अब क्या कोविड-19 जैसा घातक साबित होगा Marburg?
विदेशी निवेशकों (foreign investors) द्वारा देश की इक्विटी बेचना जारी रखने की बजह से ,भारतीय रुपये का मुल्य लगातार गिरता जा रहा है। आज यानि मंगलवार को रुपया घटकर 80.0125 प्रति डॉलर पर आ गया। इस साल देश की इक्विटी से तकरीबन 30 बिलियन डॉलर के विदेशी फंडों के बाहर निकलने के कारण से मुद्रा प्रभावित हुई है। विशेषज्ञों का मानना है कि तेल की बढ़ती कीमतों और विदेशी फंडों की निकासी के कारण इंडियन करेंसी में गिरावट का सिलसिला नहीं थम रहा है।