Salman khan news update today hindi: सलमान खान के घर पर गोली चलाने वालों की अब खैर नहीं!
Salman khan news update today hindi
Salman khan news update today hindi: मुंबई (Mumbai) में सलमान खान (Salman Khan) के घर के बाहर हुई गोलीबारी की जांच जारी है..सलमान के घर के बाहर लगे cctv में दोनों आरोपियों को देखा गया।दोनों बाइक सवारों ने हेलमेट पहन रखा है । पीछे सीट पर बैठा व्यक्ति फायरिंग करते हुए दिख रहा है ।महज 5 सेकेंड में फायरिंग कर आरोपी वहां से फरार हो जाते हैं । सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि हमला करने के बाद दोनों आरोपियों ने बांद्रा इलाके में ही बाइक छोड़ देते हैं। फिर वो लोकल ट्रेन में बैठ जाते हैं।उसके बाद आरोपी एयरपोर्ट की तरफ भाग जाते हैं।
अब उनके आगे के रूट की जानकारी जुटाई जा रही है…बताया गया कि फायरिंग से पहले दोनों शूटर्स ने रेकी भी की थी। यानी इस बात की पूरी उम्मीद है कि जब ईद के दिन सलमान अपनी बालकनी के बाहर आए थे, उस वक्त वो शूटर्स भी वहां रहे होंगे। इधर, क्राइम ब्रांच की तरफ से फायरिंग की जांच जारी है..उनके साथ फॉरेंसिक टीम भी अपनी जांच कर रही हैय़
इस बीच, दोनों आरोपियों की एक तस्वीर भी जांच टीम को मिली है..मुंबई पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, दोनों हमलावर हरियाणा और राजस्थान के हैं..और दोनों शूटर्स रोहित गोदारा गैंग से ताल्लुक रखते हैं…दोनों पर धारा 307 यानी हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत FIR दर्ज की गई है। सुरक्षा एजेंसियों को फायरिंग करने वाले बदमाशों की एक तस्वीर मिली है, इसमें ये लाल रंग की टी शर्ट पहने आरोपी का नाम है विशाल उर्फ कालू..सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को इस कालू की पूरी हिस्ट्री पता चल गई है।
विशाल उर्फ कालू गुरुग्राम के महावीरपूरा का रहने वाला है..सूत्रों के मुताबिक, वो रोहित गोदारा गैंग के लिए काम करता है। सलमान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले कालू ने इससे पहले भी सरेआम लोगों पर गोलियां चलाई हैं। फरवरी के महीने में रोहतक में स्क्रैप डीलर सचिन के हत्याकांड में भी विशाल उर्फ कालू शामिल था। उस वक्त बदमाशों ने कारोबारी को उसके परिवार के सामने ही मार डाला था। बताया गया कि इसी हत्याकांड के बाद से ही आरोपी कालू फरार था..इसके बाद अब सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग के मामले में उसका नाम आया है
काले हिरण के शिकार के मामले में सलमान खान..बीते कई सालों से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर हैं..कल हुई फायरिंग में भी लॉरेंस गैंग का ही हाथ था।
सूत्रों के मुताबिक, लॉरेंस विश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने गैंगस्टर रोहित गोदारा को ये काम दिया था। फिर रोहित ने अपने 2 शूटर्स को सलमान के घर के बाहर फायरिंग करने भेजा। हमला करने के 24 घंटे बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। इस बीच, अमेरिका में बैठे लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई का एक कथित सोशल मीडिया पोस्ट वायरल है, पोस्ट में लिखा गया है । हम अमन चाहते है, जुल्म के खिलाफ फैसला अगर जंग से हो तो जंग ही सही सलमान खान हमने यह तुम्हे टेलर दिखाने के लिए किया है। यह पहली और आखरी वार्निंग है। इसके बाद गोलियां खाली घर पर नही चलेगी।
इस वायरल पोस्ट में सलमान को दाऊद और छोटा शकील का करीबी बताया गया है..पोस्ट में सलमान के लिए लिखा गया है तुमने जिस दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील को भगवान मान रखा है उसके नाम के हमने दो कु#% पाले है। इसके बाद पोस्ट में 4 गैंग का नाम एक साथ लिखा गया है। लॉरेंस, गोल्डी बराड़, रोहित गोदारा…ऐसे खूंखार गैंगस्टर्स का सलमान के पीछा पड़ना..उनकी सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है। सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। CM शिंदे ने भी उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिया है