उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरराज्य-शहर

Sambhal Mandir News: योगी का प्रण, हटता अतिक्रमण…संभल में मंदिर से सटे घर पर एक्शन

संभल (sambhal) के मुस्लिम बहुल इलाके (muslim majority areas) में मिले 46 साल पुराने मंदिर के आस-पास अतिक्रमण हटाया जा रहा है। संभल सदर के खग्गू सराय में जहां पर मंदिर मिला है। उसके आसपास अतिक्रमण को वहां के लोग खुद हटा रहे हैं।

Sambhal Mandir News: संभल में मंदिर से सटे घरों के अवैध हिस्सों को तोड़ा जा रहा है। प्रसाशन के सामने अतिक्रमण हटाया जा रहा है। मकान मालिक खुद अतिक्रमण हटा रहे हैं। मंदिर के ऊपर निकली बालकनी को हटाया जा रहा है।

हाल ही में संभल (sambhal) के मुस्लिम बहुल इलाके (muslim majority areas) में मिले 46 साल पुराने मंदिर के आस-पास अतिक्रमण हटाया जा रहा है। संभल सदर के खग्गू सराय में जहां पर मंदिर मिला है। उसके आसपास अतिक्रमण को वहां के लोग खुद हटा रहे हैं। मंदिर से सटे एक मकान के छज्जे को तोड़ा जा रहा है। मकान मालिक खुद से मजदूर लगाकर घर का छज्जा तोड़वा रहा है। यह छज्जा मंदिर की तरफ निकला हुआ था।

बिना दवाब अवैध हिस्सा तोड़ने का दावा

मकान मालिक ने कहा कि हम अपनी मर्जी से अतिक्रमण हटा रहे हैं। उन्होंने बिना किसी के दवाब में आकर अतिक्रमण हटाने की बात कही है। मकान मालिक ने कहा कि मंदिर की सेफ्टी को देखते हुए धीरे-धीरे मकान के छज्जे को तोड़ा जा रहा है। करीब 10 दिन में इसे पूरा कर लिया जाएगा। अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए करीब 10 मजदूर लगाए गए हैं।

त्रिपाल से ढका गया मंदिर

बताया जा रहा है कि घर को बड़े तिरपालों से ढका जा रहा है। इसके अलावा, घर को गिराने के दौरान गिरने वाले मलबे से होने वाले नुकसान को रोकने के लिए मंदिर और कुएं पर तिरपाल लगाए गए हैं। मकान मालिक का कहना है कि अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। इससे पहले प्रशासन ने कहा था कि मंदिर के पास जिन लोगों ने अतिक्रमण किया है वह खुद से हटा लें वरना कार्रवाई की जाएगी।

पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, हिंदी न्यूज़, Today Hindi News, Breaking

सभी जगह लगाए गए CCTV

वहीं, संभल प्रसाशन मंदिर के आसपास की गलियों में भी CCTV कैमरे लगवा रहा है। CCTV का कंट्रोल पुलिस स्टेशन से किया जाएगा। मंदिर में दर्शन के लिए बढ़ती भीड़ को देख कर ये फैसला लिया गया है। मंदिर के आसपास की गलियों में CCTV से निगरानी पुलिस करेगी।

1978 से बंद था मंदिर

बता दें कि संभल जिले में 46 वर्षों तक बंद रहने के बाद श्री कार्तिक महादेव मंदिर (भस्म शंकर मंदिर) को 13 दिसंबर को पुनः खोल दिया गया। यह 1978 से बंद था। मंदिर के आसपास अतिक्रमण के सवाल पर डीएम ने कहा कि कुछ लोगों ने खुद ही अतिक्रमण हटा लिया है, कुछ से अनुरोध किया गया है, आगे की प्रक्रिया अपनाई जाएगी और फिर नगरपालिका के माध्यम से इसे हटाया जाएगा। यह पूछे जाने पर कि क्या मंदिर का सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा, उन्होंने कहा कि पहले मंदिर की प्राचीनता सुनिश्चित की जाएगी।

Political News: Find Today’s Latest News on Politics, Political Breaking News, राजनीति समाचार, राजनीति की खबरे from India and around the World on News watch india.

Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button