ट्रेंडिंगबिहारमनोरंजन

Sanchita Basu: बिहार के एक छोटे से गांव से निकली संचिता बासु, जल्द अल्लू अर्जुन के साथ आएंगी नजर

Bollywood News (बॉलीवुड न्यूज़) Sanchita Basu: संचिता बसु जो आजकल काफी सुर्खियां बटोर रही हैं.। सभी जानना चाहते हैं कि आखिर ये खूबसूरत लड़की है कौन ?जिसने देखते ही देखते फर्श से अर्श तक का सफर तय कर लिया और जल्द ही साउथ स्‍टार अल्लू अर्जुन के साथ एक फिल्म में भी नजर आने वाली हैं. आपको बता दें संचिता बसु का जन्म 24 मार्च 2003 को बिहार के सिथुहा सहरसा में हुआ था .हालांकि बाद में इनका परिवार भागलपुर में रहने लगा और .संचिता भागलपुर से ही इंटर की पढ़ाई कर रही है

Read: Bollywood Hindi News (बॉलीवुड समाचार) – News Watch India

पहली बार संचिता ने 2019 में टिक-टोक पर वीडियो बनाना शुरू किया था और धीरे-धीरे टिकटॉक स्टार के रूप में अपनी पहचान बनाई. लोगों को संचिता के वीडियोज काफी पसंद आए और इसी तरह इंस्टाग्राम पर भी उनके काफी फॉलोअर्स बढ़ने लगे. जल्द ही संचिता के इंस्टाग्राम पर मिलियन में व्यूज आने लगे और इसी बीच संचिता बसू की पहली फिल्म ‘फर्स्ट डे, फर्स्ट शो’ रिलीज होने के बाद संचिता को देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी पहचान मिल गई अब इस सबके बीच खबर सामने आ रही है कि संचिता बासु (Sanchita Basu) अल्लू अर्जुन के साथ किरदार निभाती हुई नजर आ सकती हैं.

अपनी सफलता के बारे में संचिता ने एक इंटरव्यू में बताया कि मैं मनोरंजन के लिए वीडियो बनाती थी. एक्टिंग करने का शौक था लेकिन इसकी कोई ट्रेनिंग उन्‍होंने किसी से नहीं ली. लेकिन मेरे वीडियो लोग काफी पसंद करने लगे इसी के आधार पर फिल्‍म का ऑफर आ गया. इसके साथ ही उन्होंने अपनी पहली फिल्म को लेकर कहा कि पहली फिल्म में काम करने में थोड़ी नर्वस और डरी हुई थी हालांकि साउथ में जो इज्जत और मोहब्बत मिली उससे डर खत्म हो गया है आपको बता दें (Sanchita Basu) संचिता बासू की तारीफ साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी भी कर चुके हैं. इसके साथ ही संचिता को दर्शकों के साथ साथ साउथ इंडस्ट्री का भी भरपूर सपोर्ट मिल रहा है

Neha Vishwakarma

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button