ट्रेंडिंगन्यूज़मनोरंजन

Sara Ali khan Boyfriend: एक बार फिर क्रिकेट और बॉलीवुड का रिश्ता जा रहा है जुड़ने, क्या सारा और इस क्रिकेटर के बीच के बीच है लव कनेक्शन

बॉलीवुड और क्रिकेट के बीच एक बार फिर से रिश्ता (Sara Ali khan Boyfriend) बनते देखा जा रहा है। बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस सारा अली ख़ान अपने लव लाईफ को लेकर फिर से चर्चा में बनी हुई हैं। वैसे सारा अपने ज़िंदगी को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती

नई दिल्ली: बॉलीवुड और क्रिकेट के बीच एक बार फिर से रिश्ता (Sara Ali khan Boyfriend) बनते देखा जा रहा है। बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस सारा अली ख़ान अपने लव लाईफ को लेकर फिर से चर्चा में बनी हुई हैं। वैसे सारा अपने ज़िंदगी को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में क्रिकेटर शुबनम गिल के साथ एक्ट्रेस के रिश्तें पर लग रही अटकलों पर खिलाड़ी ने मुहर लगा दी है। सारा के साथ रिश्ते पर जैसे ही क्रिकेटर का रिएक्शन आया, फैंस ने तुरंत ही दोनों के रिश्तों पर मुहर लगा दी।

सारा कर रही शुभनम गिल को डेट

जल्द ही प्रीती और नीति सिमोस के पॉपुलर पंजाबी टॉक शो में क्रिकेटर शुभनम गिल (Sara Ali khan Boyfriend) ब ने शिरकत की थी। शो में जब होस्ट से उनसे सारा के साथ रिश्ते पर सवाल किया तो उनके जवाब ने सबको काफी खुश कर दिया। सोनम बाजवा ने जब उनसे पूछा कि बॉलावुड में उनको सबसे फिट एक्ट्रेस कौन लगती है? जिसके जवाब में शुभनम ने तुरंत एक्ट्रेस सारा अली खान का नाम लिया।

यह भी पढ़ें: Hansika Motwani-सोहेल की शादी के लिए हो जाएं तैयार, बेहद ही सुंदर कार्ड बनकर है तैयार

इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि ‘क्या वो सारा को डेट कर रहे है?’ तो उन्होने जवाब में कहा- ‘शायद’। इसके बाद उनसे कहा गया सारा का सारा सच बोल दो। जिसपर क्रिकेटर शुभनम गिल ने शरमाते हुए कहा कि सारा दा सारा सच बोल दिया, शायद हां, शायद नहीं।

अगस्त में पहली बार आए थें साथ नज़र

दोनों के रिश्ते पर अगस्त से ही कयास लगाई जा रही है जबसे दोनों को एक साथ रेस्टोरेंट में स्पॉट किया गया था। इसके अलावा दोनों को एक बार फ्लाइट में देखा गया था जब सारा फैंस के साथ फोटोज़ ले रही थीं और बगल में क्रिकेटर शुभनम गिल (Sara Ali khan Boyfriend) बैठें हुए थे। ये देखने के बाद फिर दोनों के रिश्तों की बातें और तेजी से फैलने लगी। क्रिकेटर के जवाब ने अब फैंस के हर सवाल को कन्फर्म कर दिया है।

कार्तिक आर्यन को कर चुकी हैं डेट

इसके पहले सारा अली खान का नाम एक्टर कार्तिक आर्यन के साथ भी जुड़ चुका है। बता दें दोनों एक-दूसरे को पहले डेट कर चुके हैं। इसके अलावा क्रिकेटर शुभनल गिल का नाम भी दिग्गज सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदिलकर के साथ भी आया था। बताया जा रहा था कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थें लेकिन कभी कपल को साथ नही देखा गया था। लेकिन फिर जल्दी दोनों के रिश्ते में दरारा आ गई और फिर उनका नाम सारा अली खान के साथ जुड़ गया।

NEWS WATCH INDIA
Ashok Kumar

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button