ग्रेटर नोएडा: योगी सरकार ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में 300 करोड़ के घोटाले के मामले में पूर्व सीईओ समेत तीन अधिकारियों के खिलाफ जांच करने का आदेश दिया है। ये घोटाले डिजिटल सिस्टम तैयार करने के नाम पर किया गया है।
गांव बादलपुर निवासी राजेंद्र सिंह ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में डिजिटल सिस्टम के नाम पर 300 करोड रुपए के घोटाले की शिकायत प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पोर्टल पर की थी। इस शिकायत में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के पूर्व सीईओ नरेंद्र भूषण, जनरल मैनेजर प्लानिंग और वरिष्ठ प्रबंधक पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया था।
शिकायत में बताया गया है कि “ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के पूर्व सीईओ, महाप्रबंधक नियोजन और वरिष्ठ प्रबंधक सिस्टम ने नियमों के विपरीत जाकर कार्य किया। अथॉरिटी ने डिजिटल सॉफ्टवेयर तैयार वाली कंपनी को अनुबंध की शर्तों के विपरीत भुगतान किया गया है। कमीशन के लिए अतिरिक्त समय सीमा बढ़ायी गयी और कंपनी को प्रत्येक महीना निरंतर भुगतान किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रकरण की जांच का निर्देश जारी किया है। मुख्यमंत्री द्वारा जांच कराने के निर्देश मिलने पर एसीईओ अदिति सिंह ने जांच कार्याधिकारी सौम्य श्रीवास्तव को सौंपी है। श्रीवास्तव से 15 दिनों के अंदर जांच पूरी करके रिपोर्ट तलब की गयी है।