ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

स्कूली बच्चों की दुश्वारियां- कीचड़ में उतरकर स्कूल जाने को मजबूर, वीडियो वायरल

आगरा। ब्लॉक खंड बरौली अहीर के श्यामों गांव के दलाल थोक क्षेत्र में रास्तों की हालत बहुत खराब है। यहां स्कूली बच्चों की दुश्वारियां ये हैं कि स्कूल जाने के लिए कीचड़ में से होकर जाना पड़ता है। इससे बच्चों की ड्रेस, जूते व कपड़े खराब हो जाते हैं। लेकिन किसी को बच्चों की परेशानी की किसी को परवाह नहीं है।

श्यामों गांव के दलाल थोक के स्कूली बच्चों का स्कूल जाना भी दुश्वार है। कई दिनों तक हुई बारिश से रास्ते दलदल बन गये हैं। कीचड़ युक्त रास्ते से जाने पर कई महिलाएं और बच्चे चुटैल हो चुके हैं।

क्षेत्रीय लोगों के लिए आने जाने के लिए इस रास्ते के अलावा अन्य कोई दूसरा रास्ता नहीं है। इस क्षेत्र में रहने वाले बच्चे 15 दिनों से विद्यालय नही गए हैं । जब बच्चों ने स्कूल जाना चाहा तो वे दलदल और कीचड़ से भरे रास्ते में फंस गए और उनकी स्कूल ड्रेस पूरी तरह खराब हो गई।

यह भी पढेंः प्रशासन का छापाः राइस मिल से कई प्रदेशों का चावल बरामद, जांच शुरु

ग्रामीणों ने इसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। ग्रामीण वीडियो के माध्यम से अपना दुख व्यक्त कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब बच्चों को स्कूल जाने का रास्ता तक ठीक नहीं है। ऐसे में शिक्षा अभियान कैसे आगे बढेगा।

वायरल वीडियो में मासूम बच्चे कीचड़ से होकर स्कूल जाने की कोशिश कर रहे हैं। इस क्षेत्र की विधायक बेबी रानी मौर्य योगी सरकार में मंत्री हैं। इसके बावजूद वे बच्चों व क्षेत्रवासियों को इस जलभराव और कीचड़ के रास्ते से निजात नहीं दिला पा रहीं।

वीडियो के वायरल के बाद क्षेत्रवासियों को राहत मिलने की उम्मीद है। देखना यह है कि प्रशासन व राज्यमंत्री बेबी राना मौर्य क्षेत्रीय जनता व बच्चों को राहत देने के लिए क्या कदम उठाते हैं।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button