ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

एसडीएम का गोदाम पर छापा, 2 करोड़ की प्रतिबंधित पालीथीन बरामद, गोदाम सील किया

बलरामपुर। जिले के उतरौला उपजिलाधिकारी ने  गोदाम पर छापामार कर वहां छिपाकर रखे गए 187 कुंतल प्रतिबंधित पालीथीन बरामद किया है। बरामद पालीथीन की कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये बतायी जा रही है। एसडीएम ने गोदाम को सील कर दिया है।  

उतरौला उपजिलाधिकारी सन्तोष कुमार ओझा को जानकारी थी कि उतरौला – मनकापुर मार्ग पर एक गोदाम में प्रतिबंधित सिंगल यूज पालीथीन उतारी जा रही है। इस सूचना मिलने पर उन्होने नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी की टीम के साथ छापामारा गया ।

प्रतिबंधित पालीथीन मिलने के बाद सील किया गया गोदाम

छापे के दौरान बरामद प्रतिबंधित पालीथीन का वजन कराया गया, जो 187 कुंतल निकला। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये होने का दावा किया गया है। बरामद पालीथीन को नगर पालिका के गोदाम में रखकर सील कर दिया गया है और पर्यावरण विभाग को सूचना दे दी गयी ।

यह भी पढेंःसुरक्षा बलों की आंतकी संगठन हिजबुल के आंतकियों से मुठभेड, दो आतंकी ढेर, 30-35 किग्रा आईईडी बरामद

इस मामले में गोदाम के मालिक मोतीलाल गुप्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है । एसडीएम ने जहां से प्रतिबंधित पालीथीन बरामद किया गया है, उसे भी सील कर दिया गया है। प्रतिबंधित पालीथिन के अलावा गोदाम से कुछ अन्य सामग्रियों को भी बरामद किया गया है, जो जीएसटी चोरी से जुड़ा हुआ मामला बताया गया है। इसकी सूचना आयकर विभाग को दे दी गयी है और आयकर विभाग भी पूरे मामले की जांच में जुट गया है।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button