श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में मंगलवार को जहां अनंतनाग इलाके में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड में जहां हिजबुल के दो आतंकवादियों को मार गिराये गये, वही सेना और सुरक्षा बलों को श्रीनगर के खानमोह इलाके के बाग से 30-35 किग्रा आईईडी बरामद की है। इतनी भारी मात्रा में आईईडी पकड़े जाने से घाटी में आतंकियों द्वारा किसी बड़ी वारदात करने की साजिश को नाकाम कर दिया गया है।
कश्मीर के एडीजीपी ने बताया कि सुरक्षा बलों को अनंतनाग इलाके में कुछ आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने पर सारे इलाके को घेर लिया गया और सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इसी बीच एक स्थान पर आंतकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोली चलानी शुरु कर दी। इस पर सुरक्षों बलों द्वारा चलायी गयी गोलियों से दो आंतकियों की मौत हो गयी।
यह भी पढेंः नामर्द बनाने के लिए पति का गुप्तांग काटा, प्रेमी संग मिलकर दी घोर यातनाएं
मारे गये आंतकियों की पहचान दानिश भट उर्फ कोकब दुरी और बशावत नबीं के रुप में हुई है। एडीजीपी के मुताबिक ये दोनों प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े थे। इन दोनों आतंकवादियों ने पिछले साल 9 अप्रैल 2021 को एक टीए कर्मी सलीम और 29 मई को जबली पोरा इलाके में दो लोगों की हत्या में शामिल थे।
इनके अलावा मंगलवार को श्रीनगर के खानमोह इलाके के बाग से 30-35 किग्रा आईईडी बरामद की है। इसके बाद सेना का बम निरोधक मौके पर पहुंचा और उसने आईईडी को निष्क्रय किया गया। एडीजीपी का कहना है कि घाटी में आंतकवादियों को उन्हीं की भाषा में जबाव दिया जाएगा और किसी कीमत पर आतंकवाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।