लाइट, कैमरा एक्शन के बीच हुआ सीमा का ऑडिशन, सीमा को क्या मिला रोल?
Seema Haider News: सीमा हैदर अभी तक अपने पबजी प्यार के लिए भारत आने के लिए चर्चा में थी लेकिन सीमा हिरोइन बनने जा रही है इस वजह से चर्चा में है। सीमा हैदर लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। तो इसी सिलसिलें में चर्चाओं का बाजार अब बॉलीवुड के ऑफर ने और भी ज्यादा गर्म कर दिया है। पाकिस्तानी हसीना बहुत ही जल्द बॉलीवुड में अपना जलवा दिखाने आ रही है। सीमा हैदर की किस्मत चमकने वाली है ये शायद अब हकीकत में बदल गया है।
बता दें कि पिछले दो दिनो सें सीमा के बॉलीवुड हिरोइन बनने की खबर सामने आई थी। कि सीमा हैदर जल्द ही फिल्मी पर्दें पर दिखने वाली है तो वहीं अब ये खबर हकीकत में बदलती नजर आ रही है। दरअसल अब फिल्म डारेक्टर जयंत सिन्हा और भारत सिंह ने सीमा को अपने प्रोडक्शन हाउस में बुलाया जहां सीमा का ऑडिशन लिया गया। सीमा को ऑफर देने वाले फिल्म निर्माता अमित जानी ने भी मुलाकात की। जिस दौरान सीमा से फिल्म को लेकर अहम बातचीत हुई।
बता दें कि हिंदू धर्म को अपनाने पर सीमा का अमित जानी ने भगवा शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया, और सीमा ने भी अमित जानी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। ऑडिशन के बाद सीमा ने कहा कि मुझे ऑफर मिल गया है ऑडिशन भी सही रहा है क्लीन चिट आने के बाद मैं इस फिल्म के लिए काम करूंगी।
फिल्म में मिला ये रोल
बात दें भारतीय प्रेमी के लिए पाकिस्तान से भागकर आई सीमा हैदर को फिल्म में ‘रॉ एजेंट’ रोल दिया गया है। जिसमे सीमा को एजेंट बनकर रहना होगा। सीमा हैदर को बखूबी एजेंट की भूमिका अदा करनी होगी। जिस फिल्म में सीमा को ऑफर मिला है उस फिल्म की कहानी को मर्डर मिस्ट्री के इर्द-गिर्द गढ़ा गया है। साथ ही ये भी जान लीजिए कि इस फिल्म के डारेक्टर जंयत सिन्हा और अमित जानी दर्जी कन्हैया लाल साहू की मौत पर आधारित सच्ची घटना को जल्द ही फिल्म लाने वाले हैं जिसका नाम है ‘अ टेलर मर्डर मिस्ट्री’ जिसमें कन्हैया लाल के साथ हुई दर्दनाक कहानी को दिखाया जाएगा।