ट्रेंडिंगन्यूज़

5 जुलाई को पूरे प्रदेश में 25 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखाः दुर्गा शंकर मिश्र

लखनऊ: प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र द्वारा आज एल्डिको सौभाग्यम् वृंदावन कॉलोनी में लोक भारती द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में पौधा रोपण किया गया। मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने 05 जुलाई को पूरे प्रदेश में 25 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है।

मुख्य सचिव ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि आने वाली पीढ़ियों एवं अपने समाज के लिए पौधारोपण अवश्य करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस वर्ष कुल 35 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिनमें 5 जुलाई को 30 करोड़ पौधे लगाएंगे तथा 06 एवं 07 जुलाई को 05 करोड़ पौधे लगाएंगे। 15 अगस्त, 2022 को हम आजादी के 75 वर्ष पूर्ण कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने आह्वान किया है कि 15 अगस्त को भी 05 करोड़ पेड़ लगायें और हर गांव में, हर मोहल्ले में 75-75 पेड़ अवश्य लगाया जाएं।
उन्होंने कहा कि हर वृक्ष हमें प्राणवायु एवं जीवनदान देता है।

ये भी पढ़ें- यूपी मुख्य सचिव ने अमूल डेयरी प्लांट, कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट व अक्षय पात्र मेगा किचेन का किया निरीक्षण

बौद्ध दर्शन में कहा गया है कि एक वृक्ष हजार पुत्र के बराबर होता है। वृक्षारोपण से प्रदूषण को कम करने एवं पानी को संरक्षण करने सहित अनेक फायदे होते हैं। इस अवसर पर वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)अरूण कुमार सक्सेना, लोक भारती के पदाधिकारीगण एवं कॉलोनीवासी उपस्थित थें।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button