Share Market Update: हरा-भरा होकर खुला मार्केट, जानें क्या है Sensex-Nifty का हाल?
बीएसई सेसेंक्स 176 अंक का उछाल देखने को मिला. निफ्टी भी 52 अंक ऊपर गया. बाजार में आए बदलाव का असर घरेलू शेयर कारोबार में देखने को मिला है. सेंसेक्स में बैंक निफ्टी पहली बार 42,800 के पार खुला. जबकि इस समय ऑल टाइम हाई पर है. फेडरल रिजर्व मिनट्स के बाद डॉलर इंडेक्स 106 के नीचे फिसलने से रुपये में तेजी देखने को मिली.
नई दिल्ली: आज ग्लोबल मार्केट में मिले-जुले संकेतों के साथ घरेलू बाजार में खरीदारी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार की बात करें तो सेंसक्स और निफ्टी (Share Market Update) दोनों इंडेक्स मजबूत होते हुए दिखाई दे रहे है. सेंसेक्स में 100 अंकों से ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है. जबकि निफ्टी में 18,300 के पार हो गया है.
सुबह 9:40 बजे बीएसई सेसेंक्स 176 अंक का उछाल देखने को मिला. निफ्टी भी 52 अंक ऊपर गया. बाजार में आए बदलाव का असर घरेलू शेयर कारोबार में देखने को मिला है. सेंसेक्स में बैंक निफ्टी (Share Market Update) पहली बार 42,800 के पार खुला. जबकि इस समय ऑल टाइम हाई पर है. फेडरल रिजर्व मिनट्स के बाद डॉलर इंडेक्स 106 के नीचे फिसलने से रुपये में तेजी देखने को मिली. डॉलर के मुकाबले रुपया आज 13 पैसे मजबूती के सथ 81.72 के स्तर पर खुला, जबकि बुधवार को यह 81.85 के स्तर पर बंद हुआ था.
ये भी पढ़ें- कर्मचारियों की छंटनी करने पर Amazon ने जारी किया समन, आज होगी सुनवाई
कौन से शेयर बाजार हरे निशान पर ?
बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी, पावरग्रिड, एमएंडएम, इंडसइंड, इंफी, टेकेम, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई आदि हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. वहीं सनफार्मा, भारती एयरटेल, टाटा स्टील और कोटक बैंक लाल निशान (Share Market Update) पर बने हुए हैं.
सरार्फा कारोबार में आज सोना और चांदी दोनों के दाम में गिरावट दर्ज की गई हैं. राजधानी दिल्ली के वायदा कारोबार में आज 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 48,400 रुपये है,इसके भाव में 100 रुपये की कमी आई है. वहीं 1 किलोग्राम चांदी का भाव आज 61,000 रुपये है, इसके भाव में 200 रुपये की लुढ़क गए है.