ट्रेंडिंगन्यूज़रोजी-रोटी

Share Market Update: बाजार में की सुस्त पड़ी चाल, जानें कितने अंक गिरा सेंसेक्स निफ्टी

सप्‍ताह के पहले दिन सोमवार को बाजार (Share Market Update) सुस्‍त चाल के साथ खुला।सुबह 10 बजे सेंसेक्‍स 82 अंक लुढ़क गया।वहीं निफ्टी में भी गिरावट देखने को मिली। जानकारों के अनुसार ग्‍लोबल मार्केट में हो रहे बदलाव का असर शेयर कारोबार में भी देखने को मिल रहा है।

नई दिल्ली: सप्‍ताह के पहले दिन सोमवार को बाजार (Share Market Update) सुस्‍त चाल के साथ खुला।सुबह 10 बजे सेंसेक्‍स 82 अंक लुढ़क गया।वहीं निफ्टी में भी गिरावट देखने को मिली। जानकारों के अनुसार ग्‍लोबल मार्केट में हो रहे बदलाव का असर शेयर कारोबार में भी देखने को मिल रहा है।

क्यों सुस्त है बाजार?

गौरतलब है कि शेयर कारोबार (Share Market Update) की शुरुआत पिछले गुरुवार भी हल्‍की हुई।बीएसई सेंसेक्‍स ने सुबह 9.50 बजे 468 अंकों की गिरावट दर्ज की गई।निफ्टी में 140 अंकों की कमी आई।गौरतलब है कि पिछले सप्‍ताह भी अमेरिका में फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्‍याज दरों में इजाफा होने का असर शेयर कारोबार में देखने को मिला था।मार्केट की स्थिति को देखकर निवेशकों के बीच मायूसी है।

ये भी पढ़ें- Siddhaanth Vir Surryavanshi: पति सिद्धांत की याद में इमोशनल हुईं पत्नी एलेसिया राउत, कहा- “मैं तुमसे प्यार करती हूं और हमेशा करती रहूंगी”

ये शेयर पहुंचे लाल निशान पर

टीसीएस, एसबीआई, रिलायंस, एशियन पेंट, एचडीएफसी, एलटी, नेस्‍लेइंडिया, टाइटन, विप्रो आदि लाल निशान पर चल रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ पावरग्रिड, टाटा स्‍टील, एनटीपीसी, टेकेम, बजाज, एमएंडएम आदि हरे निशान (Share Market Update) पर कारोबार कर रहे हैं।

सोना और चांदी दोनों स्थिर

सरार्फा कारोबार में आज सोना और चांदी दोनों के ही दाम स्थिर बने हुए हैं। राजधानी दिल्‍ली में आज 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 48,360 रुपये है। 1किलोग्राम चांदी का भाव आज 61,700 रुपये है।

political news
Neetu Pandey

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button