TMKOC:शैलेष लोढा के लीगल एक्शन पर शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने जमकर किया पलटवार
Entertainment news: तारक मेहता का उल्टा चश्मा'(taarak mehta ka ooltah chasmah) शो 2008 सें दर्शकों को हंसा और गुदगुदा रहा है. लेकिन TV शो कुछ विवाद की वजह से सोशल मीडिया(social media) पर खूब चर्चाओं में छाया हुआ है. शैलेष लोढा समेत कई कलाकार शो को छोड चुके है. शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी (asit kumar modi)और तारक मेहता का लीड रोल निभा चुके शैलेश लोढ़ा बीच का घमासान रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है. पिछले 1 साल पहले शैलेष लोढा ने शो को छोड दिया था तब से लगातार टकराव देखा जा रहा है शैलेश के शिकायत दर्ज कराने के बाद अब असित मोदी ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए शैलेष लोढा पर पलटकर वार किया है
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने एक इंटरव्यू में शैलेष लोढा के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए कहा मुझे बहुत बुरा लगा है जिस तरह से शैलेश ने पूरे केस को हैंडल(handle) किया है. असित मोदी को कुछ महीने पहले एक नोटिस मिला था, लेकिन वह इसकी वजह नही समझ पाए. क्योंकि उन्होंने बकाए पैसे (pending payment) चुकाने से कभी मना नहीं किया था. असल में हमने लगातार ईमेल और टेकस्ट भेजकर उन्हें बकाए पैसे लेने के लिए बुलाया है उनसे कई बार कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की क्योंकि सारी फॉर्मेलिटी (formality)पूरी करनी थीं, हर जगह ऐसा ही होता है लेकिन शैलेश उन फॉर्मेलिटीज को पूरी करने के लिए तैयार नही थे.
उम्मीद टूटने के बाद शैलेश को किया रिप्लेस
असित मोदी ने इंटरव्यू में आगे कहा, प्रोडक्शन को उम्मीद टूट गई थी जब शैलेश शो में काफी समय तक नहीं आए तो शैलेश को रिप्लेस करना पड़ा शैलेष की जगह सचिन के कास्ट कर लिया .प्रोड्यूसर असित मोदी(asit kumar modi) ने आगे कहा, जब लंबे समय तक किसी के साथ काम करते हैं तो आपस में मतभेद हो जाते हैं लेकिन क्या परिवार के लोग आपस में नही झगड़ते हैं…वह बाहर जाकर काम करना चाहते थे और कवि सम्मेलन में हिस्सा लेना चाहते थे. तारक मेहता एक daily soap है, ऐसे में यह मुमकिन नहीं था.
एक्टर न होने के बावजूद शो मे दिया लीड रोल
शैलेष लोढा पर निशाना साधते हुए प्रोड्यूसर असित मोदी(producer asit kumar modi) ने कहा, शैलेष आप अपने आत्मसम्मान की बात कर रहे थे तो हमारा भी तो आत्मसम्मान है.अपने दोहों और कविता में हमारा जिक्र करना आपको शोभा नहीं देता है, उनके इस बर्ताव से बहुत चोट पहुंची है, जबकि हमारा रिश्ता काफी अच्छे संबंध थे. मैने कभी उन्हे बुरा नही कहा उनके काम को हमेशा सम्मान दिया, शो मे लीड रोल(lead roll) देने का रिस्क उठाया .यह जानते हुए भी कि वह एक अभिनेता नहीं हैं,पहले सब अच्छा होते है शो छोडने के बाद सब बूरा हो जाता है. मै आजतक उनका रवैया नही समझ पाया हुं