ट्रेंडिंगन्यूज़बॉलीवुड

shraddha kapoor: श्रद्धा कपूर ने दशहरा पर खुद को की लेम्बोर्गिनी ह्यूराकन टेक्निका कार गिफ्ट, कीमत जानकर हर कोई रह गया दंग

Shraddha Kapoor News: बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ( shraddha kapoor) इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं। लेकिन किसी फिल्म की वजह से नहीं बल्कि अपनी ब्रांड न्यू लेम्बोर्गिनी (Lamborghini) कार की वजह से. उन्होंने खुद को एक बेहतरीन लाल रंग की लग्जरी कार उपहार में दी है। दशहरे के मौके पर एक्ट्रेस की उस कार के साथ फोटोज सामने आई हैं। इसकी कीमत सुनकर हर किसी का माथा ठनक जाएगा। क्योंकि इतनी महंगी कार शायद पहली बार उन्होंने खरीदी है।

बॉलीवुड की पॉपुलर अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ( shraddha kapoor) आए दिन चर्चा में बनी रहती हैं। मौजूदा वक्त में उनके पास कई शानदार प्रोजेक्ट्स हैं, जिन पर वो काम कर रही हैं। आखिरी बार वो स्क्रीन पर मार्च में रणबीर कपूर के साथ ‘तू झूठी मैं मक्कार’ से दिखाई दी थीं। उसके बाद वो इवेंट्स और पब्लिक प्लेसेस पर स्पॉट होती थीं। अब तो उन्होंने चमचमाती कार खरीदी है, जिसका दाम सुनकर आपकी आंखे निकल आएंगी।

तस्वीरों नें सोशल मीडिया पर मचा डाली सनसनी
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और शक्ति कपूर ( shraddha kapoor) की बेटी एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ( shraddha kapoor) ने अपनी एक्टिंग ( acting)के दम पर और अपनी हंसमुख के अंदाज के दम पर इंडस्ट्री पर अलग पहचान हासिल की है। एक्ट्रेस कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आ चुकी है। वही उनके लाखों करोड़ों फैंस भी है, ऐसे में अब एक्ट्रेस ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया (social media) पर डाली गई, जिसको देखने के बाद सनसनी फैल गई।

श्रद्धा कपूर ने खुद को की लेम्बोर्गिनी ह्यूराकन टेक्निका कार गिफ्ट

श्रद्धा कपूर ( shraddha kapoor) अब इस साल दशहरे के खास मौके पर एक बिल्कुल नई शानदार कार घर लाकर इंटरनेट पर वाहवाही लूट रही हैं। दिलचस्प बात यह है कि ‘स्त्री 2’ एक्ट्रेस ने उत्सव के मौके पर खुद को एक लाल लेम्बोर्गिनी ह्यूराकन टेक्निका (lamborghini huracan technica)
गिफ्ट की है। सोशल मीडिया पर उनकी तमाम फोटोज वायरल हो रही हैं। इसमें वो अपनी साथी के साथ नजर आ रही हैं। और पीछे लाल रंग की कार दिखाई दे रही है। एक्ट्रेस ने उसके साथ फोटोज के लिए पोज दे रही हैं है।

श्रद्धा कपूर ने ली नई कार के साथ सेल्फी

‘तू झूठी मैं मक्कार’ अभिनेत्री, जिन्होंने दशहरा 2023 के पर्व पर खुद को एक शानदार लाल लेम्बोर्गिनी हुराकन टेक्निका (red lamborghini huracan technica)गिफ्ट में दी थी, अभिनेत्री नई तस्वीरों में कार के साथ पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं यें तस्वीरें वायरल हो रही हैं। श्रद्धा कपूर ( shraddha kapoor) की दोस्त ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल (instagram handle) पर तस्वीरें शेयर की गई हैं,

लेम्बोर्गिनी कार की कीमत

शोरूम से जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें अभिनेत्री सफेद और पेस्टल गुलाबी प्रिंटेड एथनिक सूट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं, जिसे उन्होंने मैचिंग ट्राउजर और दुपट्टे के साथ पेयर किया था। अभिनेत्री ने अपने लुक को सिल्वर ज्वेलरी, मिनिमल मेकअप और काली बिंदी से कंप्लीट किया हुआ हैं। जिसमें वह हमेशा की तरह बहुत खूबसूरत दिख रही हैं. अभिनेत्री अपनी ब्रांड न्यू रेड कलर (brand new red colour) की लेम्बोर्गिनी (Lamborghini) कार के साथ सेल्फी लेती नजर आ रही हैं. बता दें कि इस कार की लेम्बोर्गिनी कीमत 4.04 करोड़ रुपए है.

श्रद्धा कपूर की आने वाली फिल्म
श्रद्धा कपूर ( shraddha kapoor) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह 2018 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर मूवी ‘स्त्री’ के पार्ट 2 में नजर आएंगी। इसमें उनके साथ नेशनल अवॉर्ड (national award) विनर राजकुमार राव दिखाई देंगे। इसका नाम ‘स्त्री 2’ रखा गया है। इसके अलावा उनकी एक सुपरनैच्युलर फिल्म (supernatural film) में प्रोडक्शन की समस्या के कारण उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है।

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button